Latest Bangles Design: सावन में सिर्फ हरी नहीं ये लेटेस्ट बैंग्लस डिजाइन भी बढ़ा सकती हैं हाथाें की खूबसूरती
Latest Bangles Design: सावन में सिर्फ हरी चूड़ियां ही नहीं जानें लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन जो आपके हाथों को देंगे नया और खूबसूरत लुक.
By Shinki Singh | July 5, 2025 5:25 PM
Latest Bangles Design: सावन का महीना आते ही हरे रंग की चूड़ियों का फैशन वापस आ जाता है. हर महिला चाहती है कि उसकी कलाई हरी-हरी चूड़ियों से सजी हो. लेकिन अगर आप हर बार वही पारंपरिक हरी चूड़ियां पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार कुछ नया ट्राई कीजिए.आज हम लाए हैं कुछ ऐसे लेटेस्ट और ट्रेंडी बैंग्लस डिजाइन जो न सिर्फ सावन के त्योहार में चार चांद लगाएंगी बल्कि आपकी कलाई की खूबसूरती भी और बढ़ा देंगी.
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बैंगल्स :ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बैंगल्स आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं. ये ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं. इन पर बनी बारीक कारीगरी और एंटीक लुक इन्हें खास बनाता है.
पर्ल और कुंदन बैंगल्स : मोती और कुंदन वाले बैंगल्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते. ये आपके एथनिक लुक को रॉयल टच देते हैं. सावन के हरे या किसी भी पेस्टल रंग के आउटफिट के साथ ये बेहद खूबसूरत लगते हैं. इनमें आपको सिंगल मोती वाली चूड़ियों से लेकर पूरे कुंदन जड़ित कड़े तक मिल जाएंगे.
रंग-बिरंगी और मल्टीकलर चूड़ियां: सावन या किसी भी त्योहार के लिए रंग-बिरंगी कांच की चूड़ियां हमेशा चलन में रहती हैं. आजकल एक ही सेट में कई रंगों का मिश्रण बहुत पॉपुलर है. आप इन्हें अपनी ड्रेस के किसी एक रंग से मैच कर सकती हैं या बिल्कुल कॉन्ट्रास्टिंग रंगों को चुनकर एक बोल्ड स्टेटमेंट बना सकती हैं. ये रोजमर्रा के साथ-साथ छोटे-मोटे फंक्शन के लिए भी बेहतरीन हैं.
सिंगल कलर कांच की चूड़ियां: ये एक ही रंग की पतली कांच की चूड़ियां होती हैं. सबसे ज्यादा पहनने वाली डिजाइन सावन या करवा चौथ जैसे त्योहारों में आपको बेहद ही खूबसूरत लुक देगा.