हिंदू धर्म में लाल रंग को हमेशा ही बहुत पवित्र रंग माना जाता है. लाल और मरून रंग में दुल्हन वाकई बेहद खूबसूरत नजर आती है. इसे लहंगे के साथ हरे रंग की ज्वेलरी कैरी करने से खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. यूं तो इन दिनों सभी लोग आजकल लाइट या पेस्टल रंग के लहंगे का चुनाव करते हैं लेकिन कैटरीना ने पुराने ट्रेंड को फॉलो करते हुए मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लाल लहंगा पहना था और उसे भारी ज्वैलरी के साथ स्टाइल किया था.
जिन लड़कियों का रंग फेयर होता हो उनपर हल्के गुलाबी और रानी कलर खिलता है. इस तरह के लहंगे के साथ आप सफेद और ग्रीन रंग की मोती वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं..परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी में सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया एक बेहद ही खूबसूरत पर्ल लहंगा पहना था जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था.
हाल ही में आमिर खान की बेटी इरा खान दुल्हन बनी हैं और उन्होंने अपना ब्राइडल लुक बेहद ही हटके चुना था. उन्होंने लहंगे का चुनाव न कर के ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पठानी पैंट स्टाइल किए थे जिसमें वो शहजादी जैस्मीन के लुक को रीक्रिएट कर रही थी और बेहद ही प्यारी लग रही थी.
कियारा अडवाणी का लहंगा उनकी शादी के बाद काफी ज्यादा सुर्खियों में था. उन्होंने बेहद ही हल्के पिंक कलर के लहंगे को चुना था जिसमें वो बिल्कुल परी लग रही थी.
ऑरेंज रंग दुल्हन पर ज्यादा खिलता है. ये रंग आपको शादी का पहले से फील करवाएगा. साथ आप नेट वाली दुपट्टा कैरी करें.
जिन ब्राइडल को लाइट वेट लहंगा पसंद हो वो फ्लोर टच लहंगा ले सकती है. जिसमें लाइट वर्क हो. इसके साथ आप गोल्डेन रंग की ज्वेलरी कैरी करें.फिल्म अभिनेत्री अनुष्का ने शादी के दौरान लाइट पिंक कलर का एंब्रोइडेड लहंगा पहना था.
लाइट ब्लू या बैंगनी रंग का लहंगा या गाउन खासकर सगाई के दौरान ज्यादा खूबसूरत लगता है. इसके साथ लाइट मेकअप में आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा.
मल्टी कलर लहंगा आपकी खूबसूरती और बढ़ा देगी. जो हर एक लिए परफेक्ट नजर आता है. इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी और मेकअप कर सकते हैं.
हरा रंग दुल्हन की दोस्त और बहन के लिए परफ्केट होगा. हैवी लहंगे के साथ इयर रिंग और नॉर्मल ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं.
यूनिक रंग के लिए पैरोट ग्रीन को माना जाता है. इसके साथ ही आप उसी रंग का दुपट्टा कैरी करें और लाइट मेकअप करें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई