Latest Earrings Design: सावन और हरियाली तीज पर पहने ये ट्रेंडी झुमके, लगेंगी बेहद खूबसूरत
Latest Earrings Design: एक अच्छी ड्रेस के साथ, अच्छे झुमके पहनना बहुत जरूरी होता है. तभी जाकर कोई लुक कम्प्लीट होता है. नीचे आपको कुछ ट्रेंडी झुमकों के बारे में बतलाया गया है.
By Tanvi | July 23, 2024 11:43 PM
Latest Earrings Design: सावन का महीना शुरू हो गया है और हरियाली तीज भी आने ही वाली है. इन दोनों त्योहारों में शृंगार का विशेष महत्व होता है. हर महिला इन दिनों खूबसूरत दिखना चाहती हैं. आज-कल शृंगार झुमकों के बिना अधूरा सा लगता है, ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि झुमके काफी ट्रेंड में हैं और लगभग हर पारंपरिक कपड़ों के साथ अच्छे लगते हैं. झुमके आपके लुक को और भी सुंदर बना देते हैं. नीचे आपको ऐसे ही कुछ ट्रेंडी झुमकों के डिजाइन के बारे में बतलाया गया है.
गोल्ड टोन ट्रेडिशनल झुमका
ये पारंपरिक झुमके गोल्डन रंग और सफेद मोती के साथ डिजाइन किए होते हैं, जिस कारण ये आपके लुक को पारंपरिक लुक देने के साथ एक क्लासिक टच भी देते हैं. इन्हें आप साड़ी और सूट दोनों के साथ पहन सकती हैं, लेकिन ये साड़ी के साथ ज्यादा सुंदर लगतें हैं.
इनेमल एथनिक स्टाइल के झुमके पारंपरिक कपड़ों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं. इन्हें आप सूट और साड़ी दोनों के साथ पहन सकती हैं. ये एयररिंग आपको रॉयल लुक देंगे.
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर झुमका
ऑक्सीडाइज्ड झुमके हमेशा से ही ट्रेंड में रहते हैं. ये आपको एक क्लासिक लुक देते हैं. ये बाजार में आसानी से मिल भी जाते हैं.
अगर आपको ज्यादा बड़े इयररिग्स पहनना पसंद नहीं हैं, तो आप ये छोटे झुमके या इयरिंग्स ट्राइ कर सकती हैं. ये आपको पारंपरिक लुक भी देगी और पहनने में आरामदायक भी लगेगी.
Also see: रसोई में इस्तेमाल होने वाले Methi के इतने सारे गुण
गोल्ड-प्लेटेड कुंदनझुमका
कुंदन झुमका भी महिलाएं काफी पसंद करती हैं. ये किसी भी पारंपरिक कपड़े को रॉयल लुक देता है. ये ऐसे झुमके हैं जो आपके पास होने ही चाहिए क्योंकि ये हमेशा फैशन में रहतें हैं.