Floral Mehndi Designs: फूलों की छांव में सजे हाथ, ट्रेंडिंग फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स

Floral Mehndi Designs: चाहे आपकी शादी हो या किसी की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होना हो, फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स हर मौके पर आपके लुक को खास बना देंगे. तो इस वेडिंग सीजन में इन डिजाइनों को अपनाएं और अपनी सुंदरता में चार चांद लगाएं.

By Sheetal Choubey | June 8, 2025 2:58 PM
an image

Floral Mehndi Designs: शादी का मौसम आते ही तैयारियों की लिस्ट में सबसे खास नाम होता है – मेहंदी. दुल्हन से लेकर उसके घरवालों तक के हाथों की खूबसूरती को और निखारने में मेहंदी का अहम रोल होता है. इन दिनों ट्रेडिशनल डिजाइन्स के साथ-साथ फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स का ट्रेंड भी काफी पॉपुलर हो गया है. फूलों की आकृतियां हाथों पर बेहद ग्रेसफुल और एलिगेंट लगती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी या किसी खास की शादी में कुछ नया और खूबसूरत ट्राय करना चाहती हैं, तो इन फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स पर जरूर एक नजर डालें.

रोज फ्लोरल डिजाइन

गुलाब की पंखुड़ियों से सजा हुआ ये डिजाइन देखने में बेहद रॉयल लगता है. इसे आप अपने हथेली, बैक हैंड या कलाई पर डिजाइन करवा सकती हैं. इसके साथ बेल या बूटियों का पैटर्न इसे और आकर्षक बनाता है.

मून फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

यह डिजाइन उन लड़कियों के लिए है जो सिम्पल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहती हैं. आधा चांद और उसके चारों तरफ छोटे-छोटे फूलों का पैटर्न एक ड्रीम लुक देता है.

क्रिस-क्रॉस फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

क्रॉस स्टाइल बेलों में लगे फूल इस डिजाइन को मॉडर्न टच देते हैं. इसे आप अपने हाथों के साथ पैरों पर भी बनवा सकती हैं.

फिंगर फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

जिन्हें ऑफिस जल्दी जॉइन करना हो या सिम्पल लुक पसंद हो, उनके लिए ये डिजाइन परफेक्ट है. उंगलियों के चारों तरफ छोटे फूलों की रेखाएं बहुत ही क्लासी लगती हैं.

लोटस मेहंदी डिजाइन

लोटस (कमल का फूल) भारतीय संस्कृति और कला का प्रतीक है. मेहंदी में जब इसकी आकृति को जोड़ा जाता है, तो वह डिजाइन एक खास एलीगेंस और पवित्रता दर्शाता है.

यह भी पढ़े: Celebrity Mehndi Design: ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन लगाने के बाद हर कोई हो जाएगा आपका दीवाना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version