Latest Foot Mehndi Designs: सावन के मौके पर अपने पैरों को दें खूबसूरत और ट्रेंडी लुक
Latest Foot Mehndi Designs : सावन स्पेशल पैरों के लिए सुंदर मेहंदी डिजाइन.जानें पैटर्न जो आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं.
By Shinki Singh | June 21, 2025 5:55 PM
Latest Foot Mehndi Designs: सावन का महीना न सिर्फ भगवान शिव की आराधना का समय है बल्कि यह प्रकृति के सौंदर्य और महिलाओं के श्रृंगार का भी प्रतीक है. हरी चूड़ियां और मेहंदी सावन के खास रंग माने जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस पावन महीने में अपने पैरों को खूबसूरत मेहंदी डिजाइन से सजाना चाहती हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट फुट मेहंदी डिजाइन का खास कलेक्शन.
फ्लोरल बेल डिजाइन : पैरों की उंगलियों से एड़ी तक जाती हुई बेल जैसी मेहंदी जिसमें फूल और पत्तियों के पैटर्न होते हैं.यह सिम्पल और एलीगेंट लुक देती है खासतौर पर हरे या पीले लहंगे के साथ.
ज्वेलरी इंस्पायर्ड डिजाइन :ऐसा डिजाइन जो लगे कि आपने पायल पहन रखी है.पैरों की उंगलियों से एड़ी तक चेन या बीड्स जैसे पैटर्न बनते हैं.
अरेबिक इंस्पायर्ड डिजाइन: बोल्ड लाइन्स और बड़े फ्लोरल या ज्योमेट्रिकल मोटिफ्स का इस्तेमाल होता है जो पैर के एक तरफ या एड़ी के आसपास बने होते हैं.