Latest Kids Summer Frock: इस गर्मी अपने बच्चों को पहनाएं ये ट्रेंडी और आरामदायक समर फ्रॉक्स

Latest Kids Summer Frock: गर्मी के मौसम में अपने बच्चों को पहनायें  स्टाइलिश और आरामदायक फ्रॉक. इन लेटेस्ट किडस समर फ्राक को जरुर ट्राय करें.

By Shinki Singh | May 9, 2025 7:03 PM
feature

Latest Kids Summer Frock: गर्मी का मौसम आते ही बच्चों के लिए हल्के, आरामदायक और ट्रेंडी कपड़ों की तलाश शुरू हो जाती है. खासकर छोटे बच्चों के लिए ऐसे फ्रॉक्स की जरूरत होती है जो ना सिर्फ देखने में प्यारे हों बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक हों.

प्रिंटेड कॉटन फ्रॉक: हल्के कॉटन फैब्रिक पर रंगीन और मजेदार प्रिंट जैसे फूल, फल, कार्टून कैरेक्टर.ये बहुत आरामदायक होते हैं और रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट हैं. इन्हें सैंडल या स्नीकर्स के साथ पेयर करें.

ए-लाइन फ्रॉक: ऊपर से फिटेड और नीचे की ओर हल्के से फैलते हुए.यह डिजाइन लगभग सभी बॉडी टाइप्स पर अच्छा लगता है और हिलने-डुलने में आसानी देता है. आप इसमें लेस या एम्ब्रॉयडरी डिटेलिंग वाले फ्रॉक भी चुन सकते हैं.

शिफ्ट ड्रेस/फ्रॉक: सीधी कट वाली और ढीली फिटिंग वाली फ्रॉक होती है. गर्मी के लिए यह बहुत ही आरामदायक और हवादार होती है. इसे कलरफुल लेगिंग्स या शॉर्ट्स के साथ पहना जा सकता है.

फ्लोरल फ्रॉक: पूरे फ्रॉक पर या बॉर्डर पर फ्लोरल प्रिंट या एम्ब्रॉयडरी.यह बहुत ही प्यारी लुक देती है.हैट या हेयरबैंड के साथ इसे और भी स्टाइलिश बनाया जा सकता है.

लेयर्ड फ्रॉक: एक के ऊपर एक लेयर वाली फ्रॉक, जो अक्सर अलग-अलग रंगों या फैब्रिक की होती हैं.यह एक स्टाइलिश और फंकी लुक देती है.

Also Read : Latest Bridal Mehndi Designs With Glitter: ब्राइडल मेहंदी डिजाइंस विद ग्लिटर,अपने खास दिन को बनाएं और भी खास

Also Read : Valentine’s Day 2025 Mehndi Designs: मेहंदी के जरिये अपने प्यार का करें इजहार,वेलेंटाइन डे पर ट्राई करें ये स्टाइल्स

Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version