Latest Kurti Design: इन कुर्तियों से आपका सावन लुक लगेगा बिल्कुल ट्रेंडिंग

Latest Kurti Design: सावन का महीना शुरू हो गया है. अगर आप भी इस महीने पहनने के लिए नई और ट्रेंडिंग कुर्तियों की तलाश कर रहें हैं तो, नीचे आपके लिए कुछ कुर्तियों के डिजाइन दिए गए हैं.

By Tanvi | July 23, 2024 11:45 PM
an image

Latest Kurti Design: सावन का महीना शुरू हो गया है और ये पूरा महीना शिव भगवान की भक्ति में बिताने का है. इस पूरे महीने महिलाएं और लड़कियां हरे रंग का शृंगार करना पसंद करती हैं. चाहे हरे रंग की चूड़ियां हो या हरे रंग के कपड़े, सावन के महीने में खासे पसंद किए जाते हैं. इस दौरान होने वाली सावन पार्टी में जाने से पहले आपके मन में ये ख्याल जरूर आएगा कि ऐसा क्या पहना जाए जो आपको औरों से अलग और ट्रेंडी दिखाए. साथ ही आपको सावन फेस्टिवल के दौरान होने वाले विभिन्न कॉनटेस्टों में जिताए भी. नीचे आपको कुछ ट्रेंडी सावन में पहनी जाने वाली कुर्तियों के डिजाइन दिए जा रहे हैं.

लहरिया प्रिन्ट कुर्ती

लहरिया प्रिन्ट कुर्ती सावन के महीने में बहुत पसंद की जाती है. यह कुर्ती पूजा-पाठ के दौरान पहनने पर बहुत सुंदर लगती हैं.

Also read: Sawan Recipe: सावन के व्रत में खाएं फलाहारी मखाने के लड्डू, जानिए क्या है रेसिपी

Also read: Latest Blouse Design: सावन और हरियाली तीज पर पहने ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

Also read: Latest Earrings Design: सावन और हरियाली तीज पर पहने ये ट्रेंडी झुमके, लगेंगी बेहद खूबसूरत

कोटी वाली कुर्ती

कोटी वाली कुर्तियों का ट्रेंड एकदम नया है. यह आपके लुक को रॉयल और ट्रेंडी बनाएगी. ये पहनने पर काफी अच्छी लगती है और साथ ही इसके साथ कोई भारी ज्वेलरी पहनने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है.

बंधनी कुर्ती

बंधनी प्रिन्ट की कुर्ती अक्सर पूजा पाठ में पहनी जाती है क्योंकि ये आपको पारंपरिक लुक देती है. इसे आप जींस और मोजरी के साथ पहन सकते हैं.

Also read: Latest Sandals Design: इन ट्रेंडी सैंडल्स के साथ करिए अपने सावन और हरियाली तीज के लुक को कम्प्लीट

अनारकाली कुर्ती

यह कुर्ती आपको पूरी तरह से सावन का फील देगी. ये कम्फ्टेबल होने के साथ ही आपको शानदार पारंपरिक लुक भी देगी. इसको आप कम जूलरी के साथ भी पहन सकतें हैं.

Also see: बच्चों में बोए ये 05 अच्छी आदतों के बीज, समाज के लिए बनेंगे आदर्श

जॉर्जेट की कुर्ती

जॉर्जेट की कुर्ती आपको साउथ इंडियन लुक देती है. ऐसी कुर्ती हमेशा से ही ट्रेंड में रहती है. इन कुर्तियों के साथ गोल्डन ज्वेलरी और गजरा बहुत सुंदर लगता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version