Latest Mehndi Design: हाथों पर रचाइए इन लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन को,जो बना देंगे सबको दीवाना
Latest Mehndi Design: चलिए देखते हैं वो मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन जो आपके हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देंगे.
By Shinki Singh | June 28, 2025 4:47 PM
Latest Mehndi Design: हाथों पर मेहंदी रचाना हर लड़की को पसंद होता है ओर बात जब होती है खास मौके की तब हम ट्रेडिंग मेहंदी डिजाइन की तलाश में जुट जाते हैं.आज हम आपके लिये लाये हैं लेटेस्ट डिजाइंस जो आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.
रॉयल मुगल आर्ट मेहंदी : मुगल काल की झलक लिए हुए इसमें महल, राजकुमारी और फूल-पत्तियों की भरपूर आकृतियां होती हैं.
फूलों और पत्तियों का डिजाइन: सादा और क्लासिक डिजाइन जिसमें फूल और पत्तियों की खूबसूरत कढ़ाई होती है. यह डिजाइन हाथों को नेचुरल और फ्रेश लुक देता है.
रॉयल फ्रंट हैंड डिजाइन: फ्रंट हैंड पर बड़े फूल, पत्तियां और जालीदार पैटर्न यह डिजाइन हाथों को रॉयल टच देती है.
मेहंदी के यह डिजाइन भी आपके हाथों पर चार चांद लगायेंगे.ऐसे में मेहंदी के इन डिजाइन को भी आप ट्राय कर सकती हैं.