Latest Mehndi Design For Bridesmaids: बन्नो की सहेली के लिए ऐसे डिजाइन, जिसे मुड़ कर देखेगा हर कोई उनके हाथ

Latest Mehndi Design For Bridesmaids: इस शादी सीजन अगर आप भी अपनी बन्नो की मेंहदी में जा रहे हैं तो आपको भी जरूरत है एक सुंदर मेंहदी डिजाइन की. ऐसे में जरूरी है कि आप सारे लेटेस्ट डिजाइन की मेंहदी को अपने दोस्त की शादी में लगा सकते हैं.

By Prerna | June 2, 2025 11:24 AM
an image

Latest Mehndi Design For Bridesmaids: बदलते हुए मौसम और फैशन के साथ मेंहदी के डिजाइन में काफी कुछ बदल गया है. ऐसे में इस शादी सीजन अगर आप भी अपनी बन्नो की मेंहदी में जा रहे हैं तो आपको भी जरूरत है एक सुंदर मेंहदी डिजाइन की. ऐसे में जरूरी है कि आप सारे लेटेस्ट डिजाइन की मेंहदी को अपने दोस्त की शादी में लगा सकते हैं।

फूलों वाली मेंहदी डिजाइन

वैसे तो बहुत सारे मेहंदी डिजाइन ऐसे होते हैं जिनमें काफी ज्यादा आधुनिक डिजाइन बने होते हैं लेकिन अगर आप उन डिजाइन में फूलों का इस्तेमाल करते हैं तो आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. ऐसे में आप किसी भी तरह के कपड़े पहनिए ये डिजाइन आपपर अच्छे ही लगेंगे. 

पत्तेदार मेहंदी

दुल्हन की सहेली के पास शादी में ज्यादा समय नहीं होता है लेकिन झटपट लगाने के लिए पत्तों वाली मेहंदी के डिजाइन हैं. इन डिजाइन को लगाने में ज्यादा समय नहीं लगता है और ये दूर से देखने में काफी ज्यादा सुंदर भी लगते हैं. 

क्रिस क्रॉस मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड पर ऐसे तो लोग ज्यादातर हल्की मेहंदी ही लगाना  पसंद करते हैं, लेकिन अगर भरे हुए हाथ में आपको हल्का डिजाईं छाइए तो आप क्रिस-क्रॉस डिजाइन लगा सकते हैं. ये खूबसूरत भी लगेगा और आपके हाथ भरे भी होंगे लेकिन हल्के डिजाइन से. 

छोटे-छोटे फूल वाली मेहंदी

कई बारी दुल्हन की सहेलियाँ डांस करने में या घर का काम करने में बहुत ज्यादा व्यस्त होती हैं. तो ऐसे में वो चाहती हैं कि जल्दी में छोटे-छोटे फूल वाली मेहंदी डिजाइन बनवा लें. इसके साथ वो शादी में खूबसूरत भी लगती हैं और हाथों पर जचते भी हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version