Latest Mehndi Design: शादी में चाहिए रॉयल लुक तो ट्राय करें एडिबल गोल्ड मेहंदी डिजाइन
Latest Mehndi Design : अगर आप कुछ यूनिक और रॉयल ट्राई करना चाहती हैं तो इस साल का नया ट्रेंड एडिबल गोल्ड मेहंदी डिजाइन को जरुर ट्राय करें.
By Shinki Singh | May 20, 2025 6:52 PM
Latest Mehndi Design: हर लड़की चाहती है कि जब वह दुल्हन बने तो उसका लुक परफेक्ट हो. ऐसा कहा जाता है कि लुक को परफेक्ट बनाने में हाथों की खूबसूरती का भी बहुत बड़ा हाथ होता है.ऐसे में अगर आप कुछ यूनिक और रॉयल ट्राई करना चाहती हैं तो इस साल का नया ट्रेंड एडिबल गोल्ड मेहंदी डिजाइन को जरुर ट्राय करें.यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.
यह डिजाइन पारंपरिक मेहंदी में गोल्डन ग्लो का ऐसा ट्विस्ट लाता है जो आपकी ब्राइडल लुक को बिल्कुल रॉयल टच देगा.ऐसे अगर आप भी बनने वाली है दुल्हन ताे इस लेटेस्ट डिजाइन को जरुर ट्राय करें.
गोल्डन फ्लोरल बेल डिजाइन : इस डिज़ाइन में हाथों और उंगलियों पर बेलों की तरह फूल-पत्तियों के पैटर्न बनाए जाते हैं और कुछ हिस्सों को एडिबल गोल्ड से हाईलाइट किया जाता है.हल्दी या मेहंदी फंक्शन के लिये परफेक्ट होती हैं.
गोल्ड बूटीक स्टाइल : यह डिज़ाइन पूरी हथेली पर छोटे-छोटे बूटे और फूल बनाकर उनके बीच-बीच में गोल्डन डस्ट या गोल्डन टचजोड़ा जाता है जो बेहद क्लासी दिखता है.
रॉयल ब्राइडल गोल्ड मेहंदी : इस डिजाइन में दुल्हन और दूल्हे की आकृति, दुल्हन का नाम, और जयमाला सीन जैसे विशेष पैटर्न बनाए जाते हैं और इनके चारों ओर गोल्डन बॉर्डर से सजाया जाता है.
ज्वेलरी स्टाइल गोल्ड मेहंदी : इसमें मेहंदी को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि वो हथेली पर कंगन, अंगूठी या ब्रेसलेट की तरह दिखे. इन डिजाइनों में गोल्ड फॉयल का यूज करके गहनों जैसा लुक दिया जाता है.
मिनिमल गोल्ड टच डिजाइन :अगर आप कुछ हल्का और स्टाइलिश चाहती हैं तो सिंपल बेल, ज्यामितीय आकृतियां और बीच-बीच में गोल्डन डॉट्स वाला डिजाइन ट्राय करें. यह बहुत एलिगेंट लगता है.