हम भारतीय हर शुभ मौके पर रंगोली बनाते हैं इसे शुभ प्रतीक माना गया है. आप भी गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता के स्वागत के लिए खुशी और उमंग के साथ घर के द्वार पर खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं.
हरी पत्तियों की डिजाइन और विभिन्न रंगों का उपयोग करके आप इस रंगोली को बना सकते हैं. इसे बनाना बहुत आसान है . रंगोली के बाहर के हिस्से में दियों का आकर्षण जोड़ सकते हैं.
कई रंगों को मिलाकर बनई गई ये रंगोली बनाने में बहुत ही आसान है . गणपति के स्वागत में बनी ये सुंदर रंगोली आपके घर की शोभा बढ़ाएगी.
हरे रंग से गणेश जी की आकृति बनाने के साथ आप रंगोली में एक छोटा चूहा या अन्य आकर्षक डिज़ाइन जोड़ सकते हैं .
इस तरह की रंगोली में आप अपनी आर्टिस्टिक क्षमता का प्रदर्शन करके बना सकते हैं. यह रंगोली एक मुक्त-हस्त अनुभव की ओर संकेत करती है .
भगवान गणेश के स्वागत में आपके घर के मुख्य द्वार पर मोर डिजाइन की ये रंगोली आसान और सुंदर नजर आएगी.
भगवान की चरणों में अर्पित करते ये सुंदर उड़हल के फूल की डिजाइन वाली रंगोली अपने चटक रंग से बहुत ही खूबसूरत दिखती है जिसे बनाना भी बेहद ही आसान है.
गेंदे के फूलों के साथ अन्य फूलों का उपयोग करके आप एक बड़ी और आकर्षक रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए कई तरह के फूलों का उपयोग करें ताकि रंगोली में जीवंतता और रंग का खेल हो.
गेंदे के फूल के साथ रजनीगंधा के फूलों का मेल और उसपर एक खूबसूरत रंगोली डिजाइन, आप आसानी से बना सकती हैं. ये सुंदर रंगोली बप्पा के स्वागत में खूशबू भी बिखेर रही है.
इस डिज़ाइन के लिए, आप गोल आकार में रंगोली बना सकते हैं और उसमें गणेश जी की आकृति को शामिल कर सकते हैं. इसके बाद, रंगोली के बाहर के हिस्से में अलग-अलग डिज़ाइन बनाएं और उन्हें रंग से भरें.
विघ्नहर्ता-दुखहर्ता गणपति आपके घर अपनी कृपा बरसाएं इसलिए उनका स्वागत घर के मेन एंट्री ये पूजा रूम तक फूलों की इस रंगोली से करें
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई