Latest Sandals Design: इन ट्रेंडी सैंडल्स के साथ करिए अपने सावन और हरियाली तीज के लुक को कम्प्लीट
Latest Sandals Design: अगर आप नई और ट्रेंडी सैंडल्स की तलाश कर रही हैं तो, नीचे आपकी सुविधा के लिए कुछ ट्रेंडी सैंडल्स डिजाइन दिए गए हैं, जो फैशनेबल हैं और आरामदायक भी हैं.
By Tanvi | July 23, 2024 10:51 PM
Latest Sandals Design: अगर आपने सावन की शॉपिंग पूरी कर ली है और आपने इस बार भी अपने लिए सैंडल खरीदना जरूरी नहीं समझा है, तो आपको ये बता दें की अच्छे सैंडल के बिना कोई भी लुक अधूरा होता है. आप कितनी भी अच्छी साड़ियां, सूट या कुर्तियां क्यों न पहन लें, लेकिन बिना अच्छी सैंडल के ये कपड़े आपको अच्छा लुक नहीं दे पाएंगे. अगर आप सावन के दौरान किसी सावन पार्टी का हिस्सा बनती हैं, तो आपके लिए अच्छा दिखना और जरूरी हो जाता है. नीचे हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रेंडी और आरामदायक सैंडल के डिजाइन के बारे में बतला रहें हैं, जो आपके सभी लुक को पूरा करेगा.
फ्लैट सैंडल विथ डिजाइन
अगर आपको ज्यादा हील वाली सैंडल आरामदायक नहीं लगती हैं और आप ये चाहती हैं कि ऐसी कोई फ्लैट सैंडल हो जो स्टाइलिश भी दिखे और पहनने में आरामदायक भी हो तो, ये सैंडल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं. इस सैंडल को आप साड़ी और सूट के साथ पेयर करके पहन सकती हैं.
अगर आपको ज्यादा डिजाइन वाली चीज पसंद नहीं आती है और आप डिजाइन से ज्यादा बेसिक ऑप्शन की तरफ जाना चाहती हैं तो, ये फ्लैट सैंडल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकतें हैं. ये आपके सारे पारंपरिक कपड़ों के साथ अच्छे लगेंगे.
क्रॉस स्ट्रैप फ्लैट सैंडल
अगर आप किसी आरामदायक सैंडल की खोज कर रहें हैं तो, ये आपके लिए ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसे आप अपनी सूट और कुर्ती के साथ पेयर करके पहन सकती हैं. ये डिजाइन साड़ियों के साथ उतने अच्छे नहीं लगते हैं.
ये सैंडल्स काफी ट्रेंड में हैं और सूट, साड़ी और कुर्ती तीनों पर अच्छी लगती हैं. ये सैंडल्स आपके पास होनी चाहिए क्योंकि ये एक मल्टी पर्पस सैंडल है.
Also see: ग्लोइंग स्किन के लिए आजमाएं ये 10 उपाय
मीडियम हील सैंडल
अगर आपको थोड़ी कम हील वाली सैंडल पसंद है, तो ये सैंडल आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं. ये साड़ी के साथ बहुत अच्छी लगती है. इसे आप सूट के साथ भी पेयर करके पहन सकती हैं.