Latest Triple Toe Ring Designs: पैरों की खूबसूरती बढ़ाएं इन ट्रेंडी डिजाइन के साथ
Latest Triple Toe Ring Designs: लेटेस्ट ट्रिपल टो रिंग डिजाइन के साथ पाएं एक स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक. जानिए सिंपल, फ्लोरल, स्टोन स्टडेड और चेन वाली ट्रिपल रिंग्स के नए ट्रेंड्स जो बढ़ाएं आपके पैरों की खूबसूरती.
By Shinki Singh | July 8, 2025 7:30 PM
Latest Triple Toe Ring Designs: पैरों की खूबसूरती बिछिया के बिना अधूरी सी लगती है.ऐसे में अगर आप अपने पैर के गहनों में कुछ नया और ट्रेंडी जोड़ना चाहती हैं तो ट्रिपल टो रिंग डिजाइन आपके लिये परफेक्ट है.आजकल ये डिजाइन काफी पसंद किए जा रहे हैं क्योंकि ये स्टाइलिश दिखते हैं और हर ट्रेडिशनल या वेस्टर्न आउटफिट के साथ खूब जचते हैं.
सिंपल ट्रिपल बैंड डिजाइन : यह डिजाइन सबसे ज्यादा क्लासिक और हल्का होता है. इसमें तीन पतली अंगूठियां एक साथ जुड़ी होती हैं या एक ही में बनी होती हैं. यह बिल्कुल सिंपल लुक देती है लेकिन बहुत एलिगेंट लगती है.
फ्लोरल या बेल-बूटा डिजाइन: इस डिजाइन में तीनों रिंग्स पर फूलों या बेलों की कारीगरी होती है. यह थोड़ा पारंपरिक और थोड़ा फैंसी लगता है.अगर आपको ट्रेडिशनल गहनों में भी कुछ नया और स्टाइलिश चाहिए तो यह आपके लिये बेस्ट होगा.
पत्थर या स्टोन वाली रिंग : इस डिजाइन में हर बैंड पर छोटे-छोटे रंगीन स्टोन या मोती लगे होते हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत और चमकदार लगते हैं.अगर आप पार्टी या स्पेशल डे के लिए कुछ स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो इसे ट्राय कर सकती है.
चेन लगी हुई ट्रिपल रिंग : यह डिजाइन थोड़ा हटकर होता है. इसमें तीन रिंग्स एक पतली चेन से जुड़ी होती हैं जो पैरों पर बहुत स्टाइलिश दिखती है.
कटवर्क डिजाइन वाली ट्रिपल बिछिया : इस डिजाइन में तीनों बिछिया पर अलग-अलग कटवर्क डिजाइन होती है. कोई फ्लोरल, कोई चेक पैटर्न तो कोई जालीदार लुक देती है.आप इसे ट्राय कर सकती हैं.