Lauki ka Kofta Recipe: ऐसे बनाएं नरम और लाजवाब लौकी के कोफ्ते, ये है सीक्रेट रेसिपी

Lauki ka Kofta Recipe : जानिए लौकी का कोफ्ता बनाने की आसान और हेल्दी रेसिपी. स्वाद और सेहत से भरपूर यह भारतीय व्यंजन घर पर बनाएं और सभी का दिल जीतें.

By Shinki Singh | April 17, 2025 4:08 PM
feature

Lauki ka Kofta Recipe: लौकी गर्मियों में ज्यादा बिकती है.इसका कारण यह है कि यह स्वाद और सेहत दोनों के लिये बेस्ट है. तो अगर आप कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट बनाने की सोच रहे हैं तो ‘लौकी का कोफ्ता’ एक बार जरुर ट्राय करें.लौकी जिसे “तोरी” भी कहा जाता है.लौकी का कोफ्ता बनाना आसान है.बस इसे बनाने की रेसिपी झटपट नोट कर लें और फिर तैयार करें यमी लौकी का कोफ्ता.

सामग्री

  • लौकी (कद्दूकस की हुई) – 1 कप
  • बेसन – 1/2 कप
  • अदरक (कद्दूकस) – 1 चम्मच
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • हल्दी – 1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  • जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • हरा धनिया – 1 चम्मच (सजाने के लिए)
  • तेल – कोफ्ते तलने के लिए

बनाने की विधि

  • सबसे पहले लौकी को अच्छे से धोकर कद्दूकस कर लें. फिर उसमें थोड़ा नमक डालकर अच्छे से मिला लें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि लौकी का पानी निकल जाए.
  • अब लौकी का पानी निचोड़कर उसमें बेसन, अदरक, हरी मिर्च, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और जीरा पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  • इस मिश्रण से छोटे-छोटे कोफ्ते बनाकर गर्म तेल में तलने के लिए डालें.सुनहरे और क्रिस्पी होने तक तलें.
  • तले हुए कोफ्ते निकालकर पेपर टॉवल पर रखें ताकि अतिरिक्त तेल सोख लिया जाए.
  • आपके स्वादिष्ट लौकी के कोफ्ते तैयार हैं. इन्हें हरी धनिया की चटनी या दही के साथ परोसें और परिवार के साथ इसका स्वाद लें.

Also Read : Kathal ki Sabzi Recipe: ऐसे बनायें कटहल की मसालेदार सब्जी,हर कोई चाटता रह जाएगा उंगली

Also Read : Cold Sandwich Recipe: गर्मी में लें ठंडक का मजा, बिना गैस जलाए तैयार करें स्वादिष्ट कोल्ड सैंडविच

Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार

Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार

Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version