Laxmi Prapti Ke Upay: घर में कलावा बांधने से बन जायेंगे करोड़पति, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Laxmi Prapti Ke Upay : घर में कलावा बांधने से धन, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
By Shinki Singh | February 3, 2025 7:39 PM
Laxmi Prapti Ke Upay: आज के दौर में हर कोई अच्छी जिदंगी जीना चाहता है और उसके लिये उस पर मां लक्ष्मी की कृपा का होना बेहद आवश्यक हो जाता है. कलावा यानि रक्षासूत्र बांधने से आपकी किस्मत बदल सकती है. ऐसा हम नहीं कह रहे है वास्तु शास्त्र के नियमट ऐसा कहते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार 5 रुपए का कलावा आपके घर में समृद्धि और धन का प्रवेश करवा सकता है. जानिए ये अचूक उपाय जिनसे आप घर में कभी भी धन की कमी महसूस नहीं करेंगे.
तुलसी के पौधे पर कलावा बांधें: तुलसी का पौधा जो आपके घर में लगा हो उस पर कलावे से बांधें. यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और धन के प्रवाह को बढ़ाता है.
पीपल के पेड़ पर कलावा बांधें: पीपल का पेड़ घर के बाहर हो तो वहां पर कलावा बांधें. यह धन की बरकत बढ़ाने का एक सरल और असरदार तरीका है.
घर की पूर्व दिशा में कलावा बांधें: यदि घर की पूर्व दिशा में कोई वस्तु है तो वहां कलावा बांधें. अन्यथा आप घर की तिजोरी में भी कलावा रख सकते हैं.
मंदिर में कलावा बांधें: घर के मंदिर में कलावा बांधने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
रसोई की खिड़की पर कलावा बांधें: रसोई की खिड़की पर कलावा बांधने से घर में हमेशा धन और समृद्धि बनी रहती है. यदि खिड़की नहीं है तो आप पानी के मटके पर भी बांध सकते हैं.