Layered Necklace: हर आउटफिट के लिए परफेक्ट, जानें लेयर्ड नेकलेस को पहनने के सबसे लेटेस्ट तरीके
Layered Necklace: अगर आप भी पार्टी में दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो जानें लेयर्ड नेकलेस को पहनने के सबसे लेटेस्ट तरीके.
By Shinki Singh | June 28, 2025 6:05 PM
Layered Necklace : हर लड़की चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें.चाहे आप ट्रेडिशनल साड़ी पहन रही हों ऑफिस की ड्रेस या वेस्टर्न कैज़ुअल आउटफिट एक खूबसूरत लेयर्ड नेकलेस आपके पूरे लुक को खास बना सकता है.मल्टी‑लेयर चेन, चार्म्स, पेंडेंट्स और मोतियों के साथ फ्यूजन डिजाइन जो हर मौके के लिए परफेक्ट हैं.ऐसे में आप इसे हल्के या भारी में जैसा चाहे बनवा सकती है और अपने लुक को बना सकती है अलग और खूबसूरत.
डेलिकेट चेन लेयरिंग : यह सबसे क्लासिक और लोकप्रिय लेयरिंग स्टाइल है.इसमें अलग-अलग लंबाई की 2 से 4 पतली चेन का उपयोग किया जाता है. यह डेली पहनने के लिये परफेक्ट है.
चोकर के साथ लेयरिंग : इसमें गले के करीब एक चोकर होता है जिसके नीचे 1से 2 लंबी चेन लेयर की जाती हैं.यह एक बोल्ड और ट्रेंडी लुक देता है. खासकर डीप नेकलाइन वाले टॉप्स या ड्रेसेस के साथ.
पर्ल लेयरिंग : क्लासिक मोतियों को लेयरिंग के साथ जोड़ा जाता है.इसमें अलग-अलग साइज या शेप के मोतियों वाली चेन्स को लेयर किया जाता है. यह ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ-साथ वेस्टर्न फॉर्मल वियर के साथ भी अच्छा लगता है.
मल्टी-टेक्सचर लेयरिंग : इसमें अलग-अलग टेक्सचर वाले नेकलेस को मिक्स किया जाता है जैसे एक चेन के साथ एक बीडेड नेकलेस या एक चेन के साथ एक पर्ल स्ट्रैंड. यह उन लोगों के लिए है जो अपनी ज्वेलरी में वैरायटी पसंद करते हैं.