रोटी रोल बनाने के लिए सामग्री ( Ingredients for Roti Roll)
- बची हुई रोटी- 4-5
- प्याज- 2 बारीक कटा हुआ
- शिमला मिर्च- 1 बारीक कटा हुआ
- गाजर- 1
- पत्ता गोभी- आधा
- पनीर- 1 कप कटा हुआ
- लाल मिर्च का पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- काली मिर्च का पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- अदरक लहसुन का पेस्ट- 1 बड़ा चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
- तेल
- गरम मसाला- आधा छोटा चम्मच
- चाट मसाला
रेसिपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Dahi Sandwich: अगर टाइम हो कम तो जल्दी से बनाएं दही सैंडविच, नोट करें बनाने की विधि
यह भी पढ़ें: Kadhi Pakoda Recipe: चावल के साथ परोसें ये खास कढ़ी, बन जाएगा सबका फेवरेट
रोटी रोल बनाने की विधि ( Leftover Roti Roll Recipe)
- रोटी रोल बनाने के लिए आप प्याज, गाजर और शिमला मिर्च को लंबाई में काट लें. सब्जियों को आपको पतला-पतला काटना है. अब पत्ता गोभी को भी पतला काट लें. इन सब चीजों को अलग रख दें. अब इनको अलग रख दें.
- अब पनीर को भी काट लें और तवे पर तेल से सेक लें.
- अब एक कढ़ाई में तेल को डालें और इसमें आप प्याज को डाल दें. अब इसमें आप अदरक लहसुन के पेस्ट को डाल दें. अब इसमें आप शिमला मिर्च, गाजर और पत्ता गोभी को भी डाल दें और तेज आंच पर स्टर फ्राई करें.
- जब सब्जियां अच्छे से पक जाएं तब इसमें आप पनीर को भी मिक्स कर दें. अब इसमें नमक, लाल मिर्च, काली मिर्च और गरम मसाला को भी डाल दें.
- अब रोटी को तवे पर बटर लगा कर सेक लें. इसे उतार कर रख लें. एक साइड आप टोमेटो सॉस को अच्छे से लगा लें. अब इसके ऊपर एक साइड तैयार किया हुआ मिश्रण को डाल दें. अब आप कटे हुए प्याज को भी डाल दें और थोड़ा सा चाट मसाला भी डाल दें. रोटी को रोल कर दें आपका रोटी रोल तैयार है.
यह भी पढ़ें: Leftover Idli Recipe: मसाला इडली का स्वाद है अनोखा, मिनटों में तैयार करें ये शानदार स्नैक
यह भी पढ़ें: Vada Pav Recipe: अब आसानी से घर पर तैयार होगा बाजार जैसा वड़ा पाव, रेसिपी के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो