Leftover Roti Tacos: अब रोटियां नहीं होंगी वेस्ट, घर पर आसानी से बनाएं क्रिस्पी टैकोस
Leftover Roti Tacos: बची हुई रोटियां अब बोरिंग नहीं, बल्कि टेस्टी नाश्ता बन सकती है. क्योंकि इससे आप रोटी टैकोस घर पर आसानी से बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान और मजेदार रेसिपी.
By Priya Gupta | May 11, 2025 3:19 PM
Leftover Roti Tacos: टैको एक मेक्सिकन डिश है, जो मसालेदार फिलिंग से भरकर बनाई जाती हैं. घर में बची हुई रोटियां अक्सर कोई नहीं खाना चाहता. उन्हें फेंकना भी सही नहीं लगता, लेकिन हर बार लगातार नाश्ते में रोटी का पराठा या उपमा बनाना भी बोरिंग हो जाता है. ऐसे में अगर आप कुछ नया और टेस्टी ट्राय करना चाहते हैं, तो बची हुई रोटीयों से टैकोस बना सकते हैं. यह डिश न सिर्फ झटपट और जल्दी बनती है, बल्कि बच्चों और बड़ों सभी को बहुत पसंद आती है. आइए जानते हैं घर में कैसे बनाएं बची हुई रोटीयों के टैकोस.