Lehenga for Hariyali Teej: हरियाली तीज के लिए चुनें ये स्टाइलिश लहंगे, हर नजरें सिर्फ आपके ऊपर टिकी रहेंगी
Lehenga for Hariyali Teej: अगर आप भी इस हरियाली तीज पर स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो सही लहंगा चुनना बेहद जरूरी है. एक खूबसूरत लहंगा आपके पूरे लुक को परफेक्ट बना सकता है और हर नजरें सिर्फ आपके ऊपर टिक जाएंगी.
By Shubhra Laxmi | July 25, 2025 11:53 AM
Lehenga for Hariyali Teej: हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए खास होता है. इस दिन हर कोई अपने पहनावे को लेकर बहुत सजग होता है. अगर आप भी इस हरियाली तीज पर स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो सही लहंगा चुनना बेहद जरूरी है. एक खूबसूरत लहंगा आपके पूरे लुक को परफेक्ट बना सकता है और हर नजरें सिर्फ आपके ऊपर टिक जाएंगी.
Lehenga for Hariyali Teej: ग्रीन कलर का लहंगा
हरियाली तीज में हरा रंग बहुत खास माना जाता है. आप ग्रीन कलर का लहंगा पहनकर त्योहार की रौनक बढ़ा सकती हैं. ग्रीन लहंगा में गोल्डन या सिल्वर वर्क हो तो उसका लुक और भी शानदार दिखता है.
Lehenga for Hariyali Teej: फ्लोरल प्रिंट लहंगा
फ्लोरल प्रिंट वाले लहंगे इस साल बहुत ट्रेंड में हैं. यह लहंगा आपको एक फ्रेश और यंग लुक देता है. हल्के रंगों में फूलों की डिज़ाइन वाले लहंगे हरियाली तीज के लिए एक परफेक्ट चॉइस हैं.
Lehenga for Hariyali Teej: मिरर वर्क वाला लहंगा
अगर आप ट्रेडिशनल और रॉयल लुक चाहती हैं तो जरदार वर्क वाला लहंगा चुनें. ऐसे लहंगे त्योहार के जश्न में आपकी खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देते हैं.
Lehenga for Hariyali Teej: बनारसी लहंगा
बनारसी लहंगा अपनी जरी कढ़ाई और शानदार चमक के लिए बहुत प्रसिद्ध है. यह पारंपरिक लुक देता है जो हरियाली तीज के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. गोल्डन, रेड या ग्रीन रंगों में बनारसी लहंगा आपका लुक और भी खूबसूरत बना सकता है.
Lehenga for Hariyali Teej: कढ़ाई वाला लहंगा
कढ़ाई का काम हर लहंगे को खूबसूरती और परंपरागत टच देता है. हरियाली तीज पर कढ़ाई वाले लहंगे पहनकर आप ट्रेडिशनल लुक में स्टाइलिश नजर आएंगी.