Photos: शादी विवाह में हाथों में लगाए ये 5 लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, निहारते रह जाएंगे लोग

Letest Mehndi Designs: शादी और त्योहारों के मौके पर लगाये जाने वाले 5 ऐसे मेहंदी डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके हाथों की खूबसूरती को चार चांद लगा देंगे.

By Sameer Oraon | May 10, 2025 7:41 PM
an image

Letest Mehndi Designs: मेहंदी लगाना भारतीय परंपरा का एक खास हिस्सा है, खासकर जब कोई शादी या त्योहार हो. महिलाएं अपने हाथों को सजाने के लिए कई बेहतरीन डिजाइंस लगवाती हैं. ये न सिर्फ देखने में आकर्षक लगती हैं, बल्कि पूरे लुक को पारंपरिक और खूबसूरत बना देती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइंस के बारे में बताएंगे जो देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं.

हैवी फ्लोरल ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

इस तरह की मेहंदी में छोटे-बड़े फूल बनाए जाते हैं. इसके साथ आप जाल और झूमर जैसी डिजाइन भी जोड़ सकती हैं, जिससे यह मेहंदी एक साथ ट्रेडिशनल और मॉडर्न दिखती है. इसकी शुरुआत आप मोटे डिजाइन (ब्लॉक आर्ट) से करें, और फिर उसमें बारीक डिजाइन जोड़ें, जैसे मेहराब और महीन जाल. इससे मेहंदी घनी और सुंदर दिखेगी.

फूल, जाल और मेहराब वाली डिजाइन

ब्राइडल मेहंदी में गुलाब और कमल जैसे फूल बहुत अच्छे लगते हैं और इनका धार्मिक महत्व भी होता है. इस तरह की मेहंदी आप कलाई के पीछे से शुरू करें और छोटे-छोटे मेहराब बनाएं. फिर फूलों की बेल, बिंदियां और जाल जैसी डिजाइनों को मिलाकर आगे बढ़ाएं. हथेली तक पहुंचते-पहुंचते चांद के आकार बनाकर उन्हें डिजाइन से भरें और फिर पैच डिजाइन जोडें. उंगलियों में भी अलग-अलग डिजाइन मिलाकर लगा सकती हैं.

Also Read: गर्मी के मौसम में डायबिटीज मरीजों के लिए अमृत है यह 3 साग, फायदे इतने कि थाली भरकर हर दिन खाएंगे

झरोखा और ब्लॉक डिजाइन

आजकल की दुल्हनें ज्यादा समय तक मेहंदी नहीं लगवाना चाहतीं, इसलिए ऐसी डिजाइंस पसंद की जाती हैं जो जल्दी लग जाएं और दिखने में भी सुंदर लगे. झरोखा और ब्लॉक डिजाइनों में छोटे-छोटे खिड़की जैसे पैटर्न और फ्लोरल ब्लॉक्स बनाए जाते हैं. ये जल्दी बनते हैं और इसका डिजाइन ऐसा होता है जिससे हाथ भरा भरा लगता है.

मोर डिजाइन वाली मेहंदी

मोर की डिजाइन महिलाओं में हमेशा से पसंदीदा रही है. इसमें मोर के पंखों को सुंदर तरीके से दिखाया जाता है. झूमर और मोर के साथ अगर आप हाथी जैसी डिजाइन भी जोड़ें तो इसे राजस्थानी लुक मिल जाता है. क्रॉस जाली वर्क से यह डिजाइन और भी शानदार लगती है.

कैरी ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

कैरी डिजाइन (आम का आकार) पारंपरिक दिखती है और इसमें राजस्थानी छाप भी होती है. आप कैरी के साथ बेल, पत्तियां, फूल और जाल वर्क जोड़ सकती हैं. कुछ नया करना चाहती हैं तो उंगलियों पर मोटे फ्लोरल डिजाइन भी बना सकती हैं.

Also Read: Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version