जीवन को बदलकर रख देंगे नीम करोली बाबा के ये 10 विचार

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा का कैंची धाम आश्रम आज भी आस्था और शांति का केंद्र है. जैसे ही कोई वहां पहुंचता है, मन शांत और आत्मा प्रसन्न हो जाती है. हर दिन देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा की दिव्यता और कृपा का अनुभव करने वहां आते हैं.

By Shashank Baranwal | April 21, 2025 9:18 AM
an image

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा एक ऐसी दिव्य आत्मा थे, जिनका जीवन भक्ति, प्रेम और सेवा की मिसाल रहा. वे सिर्फ एक संत नहीं थे, बल्कि हजारों-लाखों लोगों के लिए ईश्वर की जीवित अनुभूति थे. उनकी हनुमान जी के प्रति अटूट आस्था और समर्पण ने उन्हें भक्तों के बीच हनुमान के स्वरूप के रूप में प्रतिष्ठित किया. नीम करोली बाबा का आश्रम कैंची धाम आज भी एक ऐसा स्थान है, जहां कदम रखते ही मन को शांति और आत्मा को सुकून मिलता है. वहां हर दिन देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा की स्मृति और कृपा के अनुभव के लिए आते हैं. बाबा का जीवन सादगी, करुणा और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा था, और उनकी शिक्षाएं आज भी लोगों को जीवन के अंधकार में प्रकाश दिखाने का कार्य कर रही हैं. ऐसे में आइए नीम करोली बाबा के कुछ विचारों को अपने जीवन में अनुसरण करने की कोशिश करें.

  • सबमें भगवान को देखो– हर जीव में परमात्मा का अंश है, किसी के साथ भेदभाव मत करो.
  • प्रेम ही परम धर्म है– ईश्वर तक पहुंचने का सबसे सरल मार्ग निःस्वार्थ प्रेम है.
  • सेवा करो, दिखावा मत करो– दूसरों की सेवा बिना किसी स्वार्थ और अहंकार के करो.
  • सच्चाई बोलो– जीवन में सत्य का पालन करो, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों.

यह भी पढ़ें- नीम करोली बाबा की नजर में क्या है असली अमीरी का रहस्य

यह भी पढ़ें- कृपा चाहते हैं तो कैंची धाम में ये 3 काम भूलकर भी न करें

  • ईश्वर का स्मरण करते रहो– मन, वचन और कर्म से हर समय भगवान को याद करना चाहिए.
  • क्रोध पर नियंत्रण रखो– क्रोध मन की शांति को नष्ट करता है, इसे त्यागो.
  • मौन में शक्ति है– बेवजह बोलने से बचो, मौन में आत्मा की आवाज सुनाई देती है.
  • दूसरों की निंदा न करो– हर किसी की अपनी यात्रा है, आलोचना से बचो.
  • जो मिला है, उसमें संतुष्ट रहो– संतोष ही सबसे बड़ा सुख है.
  • ईश्वर की मर्जी में विश्वास रखो– जो होता है, वह उसकी इच्छा से होता है, उस पर पूर्ण विश्वास रखो.

यह भी पढ़ें- नीम करोली बाबा की कृपा चाहिए? कैंची धाम से जरूर लाएं ये चीजें, घर में भर देंगी सकारात्मक ऊर्जा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version