Lipstick as Blush: बस एक स्टेप में पाएं गुलाबी और दमकते गाल
Lipstick as Blush: अब बिना समय गंवाए अपनी लिपस्टिक को ब्लश की तरह इस्तेमाल करें और गालों को गुलाबी रंग से निखारें.
By Shinki Singh | June 30, 2025 8:02 PM
Lipstick as Blush: हर लड़की की चाहत होती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें और इसके लिये जरुरी है परफेक्ट मेकअप. लेकिन आज की बदलती लाईफस्टाइल में लोगों के पास समय की बेहद कमी है. ऐसे में गालों को गुलाबी करने के लिये लिपस्टिक को ब्लश की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं.यह आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा. ये आसान, तेज और बजट‑फ्रेंडली ट्रिक आपके फेस को तुरंत एक फ्रेश, हेल्दी और ग्लोइंग लुक देती है. चलिए जानते हैं कैसे करें ये मैजिक स्टेप ताकि आपके गाल लगे गुलाबी-गुलाबी.
गुलाबी और दमकते गाल पाने का आसान तरीका
सामग्री
आपकी पसंदीदा पिंक, रोज या पीच टोन की लिपस्टिक लें.
अपने हाथ की उंगलियां या ब्लेंडर स्पंज गालों पर लगाएं.
हल्का सा लिपस्टिक अपनी उंगली या स्पंज पर लगाएं. ज्यादा मात्रा न लें थोड़ा ही काफी है.
मुस्कुराएं और अपने गालों की सबसे ऊपर की उभरी हुई जगह (एप्पल एरिया) पर लिपस्टिक लगाएं.
उंगलियों या ब्लेंडर की मदद से हल्के थपथपाते हुए लिपस्टिक को गालों पर अच्छी तरह ब्लेंड करें. इससे रंग नेचुरल और फिक्का नहीं दिखेगा.
अगर जरूरत हो तो ऊपर से थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं ताकि ब्लश टिकाऊ हो जाए.
टिप्स
ड्राय स्किन हो तो पहले मॉइस्चराइजर लगाएं.
ऑयली स्किन वाले लोग पाउडर जरूर यूज करें.
डार्क स्किन टोन के लिए वाइन, बैरी या ब्रिक रेड शेड्स बेहतर रहते हैं.