Lipstick Hacks: सिर्फ एक लिपस्टिक करेगा 5 काम,जानें ये वायरल ब्यूटी हैक्स
Lipstick Hacks : सिर्फ एक लिपस्टिक से पाएं ग्लैमरस लुक.जानिए 5 आसान और वायरल लिपस्टिक हैक्स जिनसे आप बना सकती हैं ब्लश, आईशैडो और भी बहुत कुछ.
By Shinki Singh | May 3, 2025 6:57 PM
Lipstick Hacks: अगर आपके पास सिर्फ एक लिपस्टिक है तो और आपको मेकअप करना है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.मेकअप की दुनिया में अब वो जमाना नहीं रहा जब हर चीज के लिए एक अलग प्रोडक्ट चाहिए होता था.आजकल स्मार्ट ब्यूटी हैक्स के जरिए सिर्फ एक लिपस्टिक से आप ब्लश, आईशैडो, कलर करेक्टर, क्रीमी हाइलाइटरऔर यहां तक कि कंसीलर टोन एडजस्टर भी बना सकती हैं.तो चलिये आपको बताते है कैसे आप कर सकती है यह कमाल.
ब्लश की तरह करें इस्तेमाल : थोड़ी सी क्रीम लिपस्टिक को गालों पर लगाएं और फिंगर या ब्यूटी ब्लेंडर से टच करें.आपको मिलेगा ग्लोइंग नैचुरल ब्लश लुक.
आईशैडो का काम : मैट या सैटिन लिपस्टिक को अपनी उंगलियों से आईलिड्स पर ब्लेंड करें. यह न सिर्फ स्मोकी लुक देगा बल्कि स्टे भी लंबे समय तक करेगा.
कलर करेक्टर की तरह करें यूज :ऑरेंज या रेड टोन लिपस्टिक को अंडरआई या डार्क स्पॉट्स पर लगाने से ये कलर करेक्शन का काम करता है फिर उस पर कंसीलर लगाएं.
लिपस्टिक से बनाएं क्रीमी हाईलाइटर :अगर लिपस्टिक में थोड़ा सा शिमर हो तो उसे चीकबोन्स या नाक की हड्डी पर हल्के हाथों से लगाएं और उंगलियों से ब्लेंड करें.आपने चेहरे को मिलेगा अलग ही ग्लो.
लिपस्टिक को सेट करें ट्रांसलूसेंट पाउडर से :लिपस्टिक के ऊपर टिश्यू रखकर थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर डैब करें. इससे लिप कलर 8 से 10 घंटे तक टिका रहेगा.