Lipstick Hacks: क्या आपके होठों पर भी नहीं टिकती लिपस्टिक? तो ट्राय करें ये ट्रिक्स
Lipstick Hacks: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे आसान और कारगर लिपस्टिक हैक्स जिससे आपके होठों से लिपस्टिक नहीं हटेगी.
By Shinki Singh | May 2, 2025 6:50 PM
Lipstick Hacks: हर महिला चाहती है कि उसकी पसंदीदा लिपस्टिक पूरे दिन उसके होठों पर टिकी रहे लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है. खाना खाने, पानी पीने या बात करने के दौरान लिपस्टिक का फीका पड़ जाना या फैल जाना एक आम समस्या है.आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कारगर लिपस्टिक हैक्स. जिन्हें आजमाकर आप अपनी लिपस्टिक को लंबे समय तक अपने होठों पर टिकाए रख सकती हैं और पा सकती हैं एक परफेक्ट और खूबसूरत लुक.
एक्सफोलिएट करें होठों को: होंठों की सफाई के बिना लिपस्टिक की परफेक्ट लुक मिलना मुश्किल है. इसलिए सबसे पहले होठों को अच्छे से एक्सफोलिएट करें ताकि डेड स्किन हट जाए और होठ स्मूद नजर आएं. आप शुगर स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर घर पर दही और शहद से एक नचुरल स्क्रब बना सकती हैं.
लिप प्राइमर का इस्तेमाल करें: लिप प्राइमर लिपस्टिक को होठों पर एक मजबूत बेस देता है. यह लिपस्टिक के रंग को और भी ज्यादा गहरा और शार्प बनाता है साथ ही उसे लंबे समय तक टिकाए रखता है.
लिपलाइनर लगाएं: लिपलाइनर का इस्तेमाल करने से लिपस्टिक फैलने का डर कम होता है. लिपलाइनर से होठों की रेखाएं बनाएं फिर लिपस्टिक लगाएं. यह लुक को प्रोफेशनल और स्मूद बनाए रखता है.
लिपस्टिक के ऊपर पाउडर लगाएं: लिपस्टिक लगाने के बाद होठों को हल्के से ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें. यह लिपस्टिक को और ज्यादा पिगमेंटेड बनाता है और उसे लंबे समय तक टिकाए रखता है.
लिक्विड लिपस्टिक का चुनाव करें: अगर आप लंबे समय तक टिकने वाली लिपस्टिक चाहती हैं तो लिक्विड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. यह न सिर्फ लंबे समय तक रहती है बल्कि यह आपके होठों पर स्मूद और मैट फिनिश भी देती है.
लिप्स को हाइड्रेट रखें: अगर आपके होठ सूखे हैं तो लिपस्टिक कभी भी अच्छा लुक नहीं दे सकती. इसलिए हमेशा अपने होठों को अच्छे से हाइड्रेट रखें ताकि लिपस्टिक लगाने पर वह पैचेस में ना टूटे.
टिश्यू पेपर का करें इस्तेमाल : लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिश्यू पेपर को होठों पर हल्के से दबाएं. यह एक्स्ट्रा लिपस्टिक को निकाल देता है और लुक को सेट कर देता है.