Lipstick To Nail Polish Hack: पैसे बचाएं क्रिएटिव बनें,टूटी लिपस्टिक से बनाएं मनचाही नेल पॉलिश
Lipstick To Nail Polish Hack: पुरानी या टूटी लिपस्टिक को फेंकें नहीं. इस आसान हैक से घर पर बनाएं खूबसूरत नेल पॉलिश और पाएं अपना पसंदीदा शेड बिना ज्यादा खर्च के.
By Shinki Singh | July 22, 2025 10:12 AM
Lipstick To Nail Polish Hack: क्या आपकी पसंदीदा लिपस्टिक टूट गई है या उसका शेड अब आपको पसंद नहीं. अक्सर हम ऐसी लिपस्टिक को बेकार समझकर फेंक देते हैं लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.हम आपके लिए लाए हैं एक शानदार ब्यूटी हैक जिससे आप अपनी पुरानी या टूटी हुई लिपस्टिक को अपनी मनचाही नेल पॉलिश में बदल सकते हैं. यह न सिर्फ आपके पैसे बचाएगा बल्कि आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का भी मौका देगा.तो चलिये बनाते है लिपस्टिक से मनचाही नेल पॉलिश.
क्या चाहिए
टूटी हुई या पुरानी लिपस्टिक
ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश
छोटा बटर नाइफ या टूथपिक
एक क्लीन सरफेस और मिक्सिंग स्टिक
कैसे बनाएं
अपनी टूटी हुई या पुरानी लिपस्टिक को थोड़ा सा निकाल लें (थोड़ा ही काफी है).
एक साफ सतह या मिक्सिंग प्लेट पर लिपस्टिक को हल्का सा मैश करें.
अब इसमें कुछ बूंदें ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की मिलाएं.
मिक्सिंग स्टिक (या टूथपिक) की मदद से दोनों को अच्छी तरह मिला लें जब तक एक स्मूद पेस्ट न बन जाए.
अब इस मिक्स को ब्रश की मदद से अपने नेल्स पर लगाएं.
थोड़ा ड्राई होने दें फिर चाहें तो एक टॉप कोट लगाकर उसे फिनिशिंग टच दें.