लीची की खीर रेसिपी
सामग्री
- पकी हुई लीची – 15–20 (छीलकर बीज निकाल लें)
- दूध – 1 लीटर
- कंडेंस्ड मिल्क – 1/2 कप (वैकल्पिक मिठास के लिए)
- चीनी – 3–4 टेबलस्पून (स्वादानुसार)
- चावल – 2 टेबलस्पून (भिगोए हुए)
- इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
- केसर के धागे – 6–8 (वैकल्पिक रंग और खुशबू के लिए)
- कटे हुए ड्राय फ्रूट्स – बादाम, काजू, पिस्ता
बनाने की विधि
- दूध उबालें: सबसे पहले एक भारी तले की कड़ाही में दूध डालकर मीडियम आंच पर उबालें.
- चावल डालें: जब दूध में उबाल आ जाए तो उसमें भीगे हुए चावल डाल दें और धीमी आंच पर पकने दें. बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध तले में न लगे.
- लीची तैयार करें: लीची को छीलकर बीज निकालें और गूदा छोटे टुकड़ों में काट लें. चाहें तो थोड़ी लीची मिक्सी में पीसकर प्यूरी भी बना सकते हैं.
- दूध गाढ़ा करें: जब चावल पक जाएं और दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाए तब उसमें चीनी और कंडेंस्ड मिल्क मिलाएं.
- खुशबू और स्वाद: अब इलायची पाउडर और केसर डालें.
- लीची मिलाएं: आखिर में कटे हुए लीची के टुकड़े (या प्यूरी) खीर में मिलाएं और गैस बंद कर दें.
- ठंडा करें और परोसें: खीर को ठंडा होने दें और फ्रिज में 1से 2 घंटे के लिए रख दें. ऊपर से ड्राय फ्रूट्स से सजाकर ठंडी-ठंडी परोसें.
लीची का हलवा
सामग्री
- पकी हुई लीची – 15–20 (बीज निकालकर प्यूरी बना लें)
- दूध – 1 कप
- मावा/खोया – 1/2 कप
- घी – 2 टेबलस्पून
- चीनी – 3–4 टेबलस्पून (स्वाद अनुसार)
- इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
- कटे हुए ड्राय फ्रूट्स – बादाम, काजू, पिस्ता (गार्निशिंग के लिए)
विधि
- सबसे पहले लीची को छीलकर उसका गूदा निकालें और मिक्सी में पीसकर प्यूरी बना लें.
- एक कढ़ाई में घी गर्म करें और उसमें लीची की प्यूरी डालकर मीडियम आंच पर 3–4 मिनट भूनें.
- अब इसमें मावा डालें और अच्छी तरह मिलाकर भूनें जब तक मिक्सचर गाढ़ा न हो जाए.
- इसके बाद दूध डालें और चलाते रहें. जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो चीनी डालें.
- इलायची पाउडर डालें और लगातार चलाते रहें जब तक हलवा कढ़ाई छोड़ने लगे.
- गैस बंद करें और ऊपर से कटे हुए ड्राय फ्रूट्स से गार्निश करें.
Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी
Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार
Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार
Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी