Lizard Repellent Home Remedies: अगर आप छिपकलियों से हैं परेशान ताे अपनायें यह आसान ट्रिक्स

Lizard Repellent Home Remedies : अगर आप अपने किचन से इन छोटे जीवों को दूर रखना चाहते हैं तो बस आपको इन मसालों का सही इस्तेमाल करना होगा.

By Shinki Singh | March 25, 2025 6:48 PM
an image

Lizard Repellent Home Remedies: छिपकलियां अक्सर घरों में दिखाई देती हैं और खासकर किचन में. किचन जहां खानों की सुरक्षा को लेकर हम बहुत ज्यादा अलर्ट रहते हैं ऐसे में छिपकलियां हर घर के लिये समस्या बन जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मसाले और उनकी खुशबू छिपकलियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती. जी हां यह सही है अगर आप अपने किचन से इन छोटे जीवों को दूर रखना चाहते हैं तो बस आपको इन मसालों का सही इस्तेमाल करना होगा.

  • लौंग: लौंग की तीखी खुशबू छिपकलियों के लिये असहनीय होती है. इसे किचन में किसी भी स्थान पर रख दें जैसे की रैक या कोने में और देखिए कि छिपकलियां दूर भाग जाएंगी. लौंग का तेल भी छिपकलियों को दूर रखने में प्रभावी साबित होता है.
  • मिर्च पाउडर: किचन में मिर्च पाउडर का छिड़काव छिपकलियों के लिए एक प्राकृतिक रिपेलेंट का काम करता है. मिर्च की ताजगी और तीव्रता इन्हें असहज महसूस कर देती है जिससे ये आपके किचन में आना छोड़ देती हैं.
  • लहसुन: लहसुन का तेज गंध इंसानों को स्वादिष्ट लगता है लेकिन यह छिपकलियों को भी दूर करने में कारगर साबित होता है. किचन में कुछ लहसुन की कलियां रखकर आप इन्हें अपनी रसोई से दूर रख सकते हैं.
  • बरीक इलायची: इलायची की मीठी और मसालेदार खुशबू छिपकलियों के लिए बिल्कुल असहनीय होती है. इसे किचन में जगह-जगह रखें और आपको छिपकलियों से राहत मिलेगी.
  • पुदीना: पुदीने की ताजगी और तेज खुशबू छिपकलियों को दूर रखने में मदद करती है. आप पुदीने के ताजे पत्ते किचन में रख सकते हैं या पुदीने का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read : Vastu Tips: रात को सोते समय सिरहाने पर रखें ये चीजें, जीवन में हर दिशा में आएगी सफलता

Also Read : Vastu Tips: रात को सोते समय सिरहाने पर रखें ये चीजें, जीवन में हर दिशा में आएगी सफलता

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version