Lohri Best Wishes : लोहड़ी पर भेजें ये 15 खास अंदाज में शुभकामनाएं
Lohri Best Wishes : लोहड़ी का त्यौहार पंजाब और उत्तर भारत में विशेष धूमधाम से मनाया जाता है. यह मकर संक्रांति के आसपास मनाया जाता है और फसल की कटाई का प्रतीक है. इस खास दिन पर भेजें अपने दोस्तों और फेमिली को शुभ संदेश.
By Ashi Goyal | January 11, 2025 8:00 AM
Lohri Best Wishes : लोहड़ी का त्यौहार पंजाब और उत्तर भारत में विशेष धूमधाम से मनाया जाता है. यह मकर संक्रांति के आसपास मनाया जाता है और फसल की कटाई का प्रतीक है. इस दिन लोग आग के चारों ओर घूमकर और गीत गाकर खुशियां मनाते हैं. लोहड़ी न केवल किसानों के लिए समृद्धि का संकेत है, बल्कि यह सभी को एकता, खुशी और समृद्धि की कामना भी करता है, यहां से भेजें शुभ संदेश :-
लोहड़ी के इस शुभ अवसर पर आपके जीवन में खुशियों की बौछार हो, सुख-समृद्धि बनी रहे. शुभ लोहड़ी.
लोहड़ी का त्यौहार आपके जीवन में प्यार, सुख और समृद्धि लेकर आए. हैप्पी लोहड़ी.