सर्दियों में दिखें फैशनेबल, ट्राई करें फैशन ट्रेंड में छाए डिजाइनर कार्डिगन

ठंड से बचने के साथ-साथ स्टाइल मेंटेन कर पाना, हर किसी के लिए काफी मुश्किल काम होता है. क्योंकि, ठंड से बचने के लिए काफी कपड़े पहनना पड़ता है. खासकर महिलाओं के लिए. ऐसे में महिलाओं के डिजाइनर कार्डिगन एक बार फिर से फैशन ट्रेंड में छाए हुए हैं. इन्हें किसी भी आयु वर्ग की महिलाएं ट्राइ कर सकती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2024 5:28 PM
an image

डिजाइनर कार्डिगन

अगर आप भी अपनी स्टाइ‍ल को बरकरार रखने के साथ-साथ बढ़िया कार्डिगन लेना चाहती हैं, तो डिजाइनर कार्डिगन खरीद सकती हैं. ये कार्डिगन हाइ क्वालिटी फैब्रिक से बने हैं, जो गर्माहट का पूरा एहसास करायेंगे. इनमें यूनिक डिजाइन और पैटर्न दिया हुआ है. साथ ही बटन और जिपर क्लोजर वाले कार्डिगन भी मौजूद हैं. इन्हें आप पारंपरिक और वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्राइ कर सकती हैं. महिलाओं के लिए ये कार्डिगन कई कलर और डिजाइन में उपलब्ध हैं.

लॉन्ग स्लीव्स कार्डिगन

यह वी नेक डिजाइन वाला वुमेन वूलन कार्डिगन है. इसमें डार्क स्किन कलर ऑप्शन भी मौजूद है. लॉन्ग स्लीव्स वाला यह कार्डिगन वूल मटेरियल से बना है, जो बटन क्लोजर है. जर्मन स्टाइल वाले इस कार्डिगन में ग्रे, लाइट स्किन और स्किन पीच कलर के बेहतरीन ऑप्शन भी मौजूद हैं. लॉन्ग लेंथ वाला यह कार्डिगन किसी भी कैजुअल ऑकेजन पर पहनने के लिए पर्फेक्ट आउटफिट रहेगा.

पॉलिएस्टर ब्लेंड फैब्रिक

डार्क ग्रीन कलर का कार्डिगन बटन क्लोजर के साथ दि‍या जा रहा है. इसे प्योर वूल फैब्रिक से बनाया गया है, जो पहनने पर सॉफ्ट, वॉर्म और कंफर्टेबल रहेगा. रेगुलर फिट वाले इस सेल्फ डिजाइन कार्डिगन में राउंड नेक दिया हुआ है. इसे पहनकर आपको यूनि‍क स्टाइल मिलेगा. इस कार्डिगन को आप ऑफिस, कॉलेज, फैमिली प्लेस या फिर फेस्टिव ऑकेजन पर पहन सकती हैं.

कश्मीरी स्वेटर

यह महिलाओं के लिए स्टाइलिश लुक और डिजाइन में बेहतरीन कार्डिगन है. इस कार्डिगन में जिपर क्लोजर दिया है. वूल फैब्रिक से बना यह खूबसूरत कार्डिगन एलिगेंट और ट्रेंडी कश्मीरी पैटर्न में उपलब्ध है. यह पहनने पर कंफर्टेबल फिटिंग देगा. महिलाएं इसे जींस, लेगिंग, जैगिंग या पैंट किसी के भी साथ वेयर कर सकती हैं. इस कश्मीरी वुमेन स्वेटर्स में कई बेहतरीन कलर के ऑप्शंस मौजूद हैं.

वी नेक डिजाइन

ऑफ व्हाइट कलर का कार्डिगन वीथ पॉकेट रेगुलर लेंथ में आयेगा. इसमें एक्रेलिक वूल मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है. वी नेक डिजाइन वाला कार्डिगन वोवन पैटर्न में दिया गया है. इसमें नेवी ब्लू, मैरून और ब्लैक कलर के कार्डिगन का ऑप्शन भी मौजूद हैं. इसे आप इंडियन और कैजुअल आउटफिट के साथ वेयर कर सकती हैं. यह कार्डि‍गन सर्दियों में पहनने पर जबरदस्त गर्माहट का एहसास देगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version