Lucky Girls: इस दिन जन्मी लड़कियां करियर में कमाती हैं खूब नाम, नहीं होती पैसों की कमी
Lucky Girl: जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 01 माना जाएगा. इस अंक का स्वामी सूर्य माना जाता है, जो सफलता, स्वास्थ्य, आत्मविश्वास प्रदान करता है.
By Bimla Kumari | August 11, 2024 4:27 PM
Lucky Girls: अंक ज्योतिष मुख्य रूप से अंक पर आधारित है. अंक ज्योतिष में 01 से लेकर 09 तक अंक होते हैं. किसी व्यक्ति का मूलांक उसकी जन्म तिथि से निर्धारित होता है. उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 23 है तो आपका मूलांक 2+5 यानी 05 होगा. ज्योतिष में माना जाता है कि किसी व्यक्ति के मूलांक यानी उसकी जन्म तिथि के आधार पर उसके व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है.
ये है भाग्यशाली अंक
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 01 माना जाएगा. इस अंक का स्वामी सूर्य माना जाता है, जो सफलता, स्वास्थ्य, आत्मविश्वास प्रदान करता है.
करियर में खूब तरक्की करती हैं
अंक 01 वाली लड़कियां आत्मविश्वास और साहस से भरी होती हैं. इनमें लोगों का नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता होती है. इन गुणों के कारण ये लड़कियां अपने क्षेत्र में खूब तरक्की हासिल करती हैं.
लेकिन अंक ज्योतिष में यह भी माना जाता है कि मूलांक 01 वाली लड़कियों में स्वाभिमान के साथ-साथ जिद्दीपन भी पाया जाता है. अपनी जिद्दीपन के कारण कई बार इनका बना-बनाया काम भी बिगड़ जाता है. मूलांक 01 वाली लड़कियों की आर्थिक स्थिति मजबूत पाई जाती है. इसके साथ ही ये अपनी मेहनत से जीवन में खूब सफलता और पैसा कमाती हैं.
कैसा होता है इनका स्वभाव
इस मूलांक की लड़कियां काफी सामाजिक भी होती हैं. ये परिवार का सम्मान करती हैं और लोगों को साथ लेकर चलती हैं. अगर इन लड़कियों की लाइफ स्टाइल की बात करें तो ये काफी खर्चीले स्वभाव की होती हैं. लेकिन खुद के साथ-साथ ये दूसरों पर भी पैसे खर्च करने से नहीं हिचकिचाती हैं.
Disclaimer: इस लेख में लिखी गई किसी भी बातों का प्रभात खबर समर्थन नहीं करता है. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. प्रभात खबर अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता.