शरीर के इन अंगों पर है तिल तो किस्मत में है राजयोग, दौलत, शोहरत और मान सम्मान सब होता है नसीब में

Lucky Mole On Body: क्या आपके शरीर पर तिल है? समुद्र शास्त्र के अनुसार शरीर के कुछ खास हिस्सों पर तिल होना सौभाग्य और सफलता का संकेत माना जाता है. जानें किन अंगों पर तिल होने से बनता है राजयोग.

By Sameer Oraon | May 18, 2025 9:59 PM
an image

Lucky Mole On Body: हमारे शरीर पर बना तिल हमारा भविष्य को भी बताता है. शास्त्रों की मानें तो हमारे शरीर के अलग अलग अंगों में मौजूद तिल हमारे भाग्य से भी जुड़े होते हैं. समुद्र शास्त्र के अनुसार, शरीर के कुछ खास हिस्सों पर तिल होना बहुत शुभ माना जाता है. आइये जानते हैं शरीर के किस अंग का तिल किधर इशारा करता है.

दाहिने गाल पर तिल

अगर किसी के दाहिने गाल पर तिल है, तो ऐसा माना जाता है कि वह व्यक्ति बहुत सौभाग्यशाली होता है. ऐसे लोगों को कम मेहनत में भी बड़ी सफलता मिलती है और 35 साल की उम्र तक ऐशो-आराम की जिंदगी उन्हें नसीब हो जाता है.

Also Read: Chanakya Niti: धन-धान्य और समृद्धि से भर जाएगा जीवन, रात को सोने से पहले कर लें ये नियम

हथेली के बीच में तिल

अगर आपकी हथेली के ठीक बीच में तिल है, यह तब भी दिखाई दे जब आप मुट्ठी बंद करे तो शास्त्र के अनुसार वाले हैं. कई ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार ये इस बात का संकेत है कि आप जीवन में खूब धन कमाएंगे. ये तिल मेहनत का अच्छा फल मिलने की निशानी माना जाता है.

नाक पर तिल

नाक के अग्रभाग पर तिल होना भी शुभ माना जाता है. ऐसे लोग जीवन में सभी सुख-सुविधाओं को प्राप्त करते हैं और किस्मत उनके साथ होती है.

कमर पर तिल

कमर पर तिल होना भी अच्छे भाग्य की निशानी है. खासकर महिलाओं की बाईं कमर पर तिल हो, तो वह धनवान और प्रभावशाली मानी जाती है. वहीं पुरुषों की दाईं कमर पर तिल होना उन्हें भाग्यशाली बनाता है.

अंगूठे पर तिल

अगर आपके अंगूठे के बीचों-बीच तिल है, तो यह दर्शाता है कि आप अपने जीवन में बहुत सफल होंगे. यह तिल कड़ी मेहनत का अच्छा फल दिलाता है.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Also Read: आधा भारत नहीं जानता प्याज खाने का सही तरीका, जान लिया तो गर्मी में मिलेगा कई फायदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version