Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को अर्पित करें ये फूल, बरसेगी भगवान की कृपा

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि व्रत का बहुत बड़ा महत्व है. यह पर्व भगवान शिव की पूजा और आराधना करने का विशेष दिन होता है. इस दिन पर आप महादेव को ये फूल चढ़ा कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | February 19, 2025 8:55 AM
feature

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना करने का अहम दिन है. इस दिन का हिंदू धर्म में  बहुत ही महत्व है. यह त्यौहार फाल्गुन के महीने में आता है. महाशिवरात्रि व्रत की खास मान्यता है. शिव भक्त महाशिवरात्रि का व्रत रखते हैं और भगवान की उपासना करते हैं ताकि उनके घर में सुख शांति बनी रहे. इस वर्ष यह त्योहार 26 फरवरी को है. इस दिन को महापर्व के रूप में मनाया जाता है. सभी भक्त के मन में यह आशा रहती है कि उनकी पूजा सफल हो और भगवान शिव का आशीर्वाद उनके ऊपर बना रहे. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त सही तरीके से पूजा करने की पूरी कोशिश भी करते हैं. अगर आप भी महाशिवरात्रि पर ऐसे ही उपाय करना चाहते हैं जिस से शिव जी की विशेष कृपा आप पर भी रहे तो उनके प्रिय फूल उन्हें अर्पित करें. तो आइए जानते हैं कौन सा फूल भगवान शिव को चढ़ा सकते हैं.

शमी का फूल

शमी के फूल को बहुत ही शुभ माना जाता है. यह फूल भगवान शिव को बहुत पसंद है. महाशिवरात्रि में इस फूल को भगवान को चढ़ाने से आपकी मनोकामना पूरी होती है. पुराणों में शमी के पेड़ और उसके फूलों को अच्छा माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Maha Shivaratri Quotes : यहां से कीजिए शेयर शिव की भक्तों को ये कोट्स

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Vrat Recipe : भगवान शिव को भोग लगाएं मखाने से बनी खीर का, आप भी हो जाएंगे फैन

धतूरे का फूल

महाशिवरात्रि में शिव जी को धतूरे का फूल जरुर चढ़ाएं. यह फूल शिव जी को बेहद प्रिय है. इसके फल भी शिवलिंग पर चढ़ाए जाते हैं. इस फूल को चढ़ाने से कई दोष दूर होते हैं.

आक का फूल

आक का फूल महादेव को अत्यंत प्रिय है. इस फूल का बहुत महत्व है और इस फूल को चढ़ाने से इच्छा पूरी होती है. महाशिवरात्रि पर इस फूल को शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं.

कनेर का फूल

ये सुंदर पीले रंग के फूल भोलेनाथ को चढ़ाने से भगवान प्रसन्न होते हैं. ये अन्य रंगों में भी मिलता है जैसे सफेद, लाल. इस फूल को शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Special Photos : यहां से शेयर कीजिए भोले शिव की प्यारी तस्वीरों को

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version