Maha Shivratri Do’s And Don’t: महा शिवरात्रि व्रत रखने से पहले क्या करें क्या न करें, जानिए
Maha Shivratri Do's And Don't : महा शिवरात्रि व्रत के दौरान कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए ताकि यह व्रत सही तरीके से किया जा सके और पुण्य की प्राप्ति हो. जानिए इस व्रत के दौरान क्या करें और क्या न करें, आप भी कीजिए फॉलो.
By Ashi Goyal | February 24, 2025 5:00 AM
Maha Shivratri Do’s And Don’t : महा शिवरात्रि हिंदू धर्म का एक अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण पर्व है, जो भगवान शिव की उपासना के लिए समर्पित होता है. इस दिन को विशेष रूप से उपवासी रहकर, पूजा-अर्चना और व्रत रखने का महत्व है. महा शिवरात्रि व्रत के दौरान कुछ विशेष दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए ताकि यह व्रत सही तरीके से किया जा सके और पुण्य की प्राप्ति हो. जानिए इस व्रत के दौरान क्या करें और क्या न करें, ताकि आप इस दिन का सही लाभ उठा सकें:-
– महा शिवरात्रि व्रत रखने से पहले क्या करें
सही तैयारी करें, व्रत से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हो जाएं. एक दिन पहले हल्का भोजन करें और मानसिक शांति बनाए रखें.
महा शिवरात्रि के दिन शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए. गाय के दूध, शहद, गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें.
भजन-कीर्तन करें, दिनभर भगवान शिव के भजन और कीर्तन करने से आत्मिक शांति मिलती है.
व्रत के दौरान उपवासी रहें और केवल फल, दूध या अन्य व्रत सामग्री का सेवन करें.
महा शिवरात्रि के दिन रातभर जागरण करें और भगवान शिव का मंत्र जाप करें.