Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर करें यह एक काम,लग जाएगा पैसा का अंबार
Mahashivratri 2025 : तो जानिए वह कौन सा खास काम है जो महाशिवरात्रि पर करके आप अपने जीवन में पैसों का अंबार लगा सकते हैं.
By Shinki Singh | February 25, 2025 2:21 PM
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव की आराधना का सबसे महत्वपूर्ण अवसर होता है. इस दिन शिवजी की विशेष पूजा और व्रत से सभी प्रकार की इच्छाओं की पूर्ति होती है. यदि आप इस महापर्व पर एक खास उपाय अपनाते हैं तो शिवजी की विशेष कृपा से आपके जीवन में धन की कोई कमी नहीं रहेगी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक सरल और प्रभावी उपाय जिसे महाशिवरात्रि के दिन किया जाता है और जो आपके जीवन में धन का अपार प्रवाह ला सकता है. तो जानिए वह कौन सा खास काम है जो महाशिवरात्रि पर करके आप अपने जीवन में पैसों का अंबार लगा सकते हैं.
महाशिवरात्रि पर लौंग चढ़ाने का महत्व
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाना अत्यंत शुभ और फलदायक माना जाता है. इस दिन शिवलिंग पर चढ़ाई गई प्रत्येक वस्तु का आशीर्वाद दोगुना होता है. लौंग अर्पित करने से भक्तों को शिव-शक्ति की विशेष कृपा प्राप्त होती है जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है.
महाशिवरात्रि के दिन सबसे पहले भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. फिर एक लोटे में जल भरकर उसे शिवलिंग पर अर्पित करें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करते हुए जल चढ़ाएं. इसके बाद लौंग का जोड़ा लें और उसे श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर अर्पित करें. पूजा की समाप्ति पर शिवलिंग के सामने एक घी का दीपक जलाएं और महादेव की विधिवत आरती करें.