बेल का पेड़
ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव बेल के पेड़ में निवास करते हैं.महाशिवरात्रि के दिन खीर और घी से बेल के पेड़ की पूजा करना अत्यधिक फलदायी माना जाता है. इस पूजा के परिणामस्वरूप आपको भगवान शिव के साथ-साथ महालक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है. इसके फलस्वरूप आपका जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर रहेगा और पैसों की कमी कभी महसूस नहीं होगी. महाशिवरात्रि पर आप अपने घर की उत्तर-दक्षिण दिशा में बेल का पेड़ लगा सकते है जिससे घर में समृद्धि और शांति बनी रहेगी.
बेल के पेड़ के नीचे जलाएं दीपक
महाशिवरात्रि की शाम को बेल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं साथ ही फूल और कुमकुम चढ़ाएं. इस उपाय से आपके जीवन में समृद्धि और सुख-शांति का वास होगा. इसके फलस्वरूप भगवान महादेव प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
अलमारी
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चढ़ाए गए पान के पत्ते को उस अलमारी या संदूक में रखें जहां आप अपना पैसा रखते हैं. उससे पहले इस पान के पत्ते पर चंदन से ‘ओम नमः शिवाय’ लिखें. इससे वित्तीय संकट दूर हो जाएगा. कहीं फंसा हुआ पैसा भी आपको वापस मिल जाएगा.
Also Read : Maha Shivaratri Bangles Designs: महा शिवरात्रि पर पहनें ये क्लासिक चूड़ियां, पियाजी की नजरें नहीं हटेंगी आपके हाथों से
सोमवार की टिप
महाशिवरात्रि के अलावा हर सोमवार को शिवलिंग पर पांच पान के पत्ते चढ़ाएं. पूजा के बाद इस बेलपत्र को अपने पर्स में रख लें. ऐसा हर सोमवार को करें और पिछले सप्ताह के पान के पत्ते को पानी में भिगो दें. परिणामस्वरूप जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.
Also Read :Maha Shivratri Mehndi Designs: हर कोई देख कर जलेगा आपकाे,बस हाथों में रचा लें शिव-पार्वती के ये मेहंदी डिजाइन