बेलपत्र और आम के पत्ते
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, अपने घर को आकर्षक और शुभ बनाने के लिए, आप बेलपत्र और आम के पत्तों से सजावट कर सकते हैं. यह भगवान शिव को बहुत प्रिय हैं. साथ ही यह एक पारंपरिक और शुभ तरीका है जो आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देगा. आप अपने घर के द्वार पर या मंदिर में बेलपत्र और आम के पत्तों की तोरण लगाकर भगवान शिव का स्वागत कर सकते हैं.
रंगोली से सजाएं
महाशिवरात्रि के खास दिन पर आप रंगोली बनाकर अपने घर को सजा सकते हैं. रंगोली में डमरू, त्रिशूल, ओम जैसे प्रतीक बनाना सबसे उचित होगा, क्योंकि ये भगवान शिव के प्रतीक हैं.
फूलों का करें इस्तेमाल
त्योहार पर फूलों सजावट करना बहुत ही सुन्दर और शुभ होता है. इसलिए आप महाशिवरात्रि पर फूलों की माला बनाकर भी घर और मंदिर के दरवाजे पर लगा सकती हैं. इसके लिए आप कुछ खास फूलों का चुनाव करें जो भगवान शिव के प्रिय हैं जैसे बेल का फूल, शमी का फूल, कनेर का फूल.
Also Read :Maha Shivratri Mehndi Designs: हर कोई देख कर जलेगा आपकाे,बस हाथों में रचा लें शिव-पार्वती के ये मेहंदी डिजाइन
दीयों से करें सजावट
भगवान शिव को दीपक जलाने से बहुत प्रसन्नता होती है और वे अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. इसलिए आप मंदिर और घर के पूजा स्थल पर घी और तेल के दीये या सुगंधित मोमबत्तियां जलाकर भगवान शिव का स्वागत कर सकते हैं. इससे आपके घर में शांति और सुख-समृद्धि का वातावरण भी बनेगा.
Also Read :Mahashivratri Belpatra Importance: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को अर्पित करें बेलपत्र, खुल जाएंगी आपकी किस्मत