Mahashivratri Mehndi Designs: महाशिवरात्रि पर अपने हाथों पर यूं रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, दिखेंगी बला की खूबसूरत
Mahashivratri Mehndi Designs: अगर आप इस महाशिवरात्रि पर अपने लुक को और निखारना चाहती हैं तो ये हैं आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस.
By Pushpanjali | February 14, 2025 7:07 PM
Mahashivratri Mehndi Designs: 26 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा. यह एक ऐसा पर्व है जो महिलायें अपने पतियों के लिए करती हैं. यह व्रत कुंवारी लड़कियां भी करती हैं ताकि उन्हें अच्छा वर मिले. इस त्योहार में व्रत के अलावा साज श्रृंगार का भी खूब महत्व है. महिलायें इस दिन सोलह श्रृंगार कर के तैयार होती हैं. ऐसे में अगर आप भी इस शिवरात्रि अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो ये हैं आपके लिए कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाइंस.
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन
फ्लोरल यानी फूलों वाली मेहंदी डिजाइन यूं तो सबसे पुरानी है लेकिन यह हमेशा ही ट्रेंड में रहती है. अगर आपको सिंपल और आसान सी मेहंदी डिजाइन लगवानी है तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट है.
मिनिमल मेहंदी डिजाइन
आजकल कॉलेज और ऑफिस जाने वाली लड़कियों या महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट है मिनिमल मेहंदी डिजाइन क्योंकि वो भरे हाथों की मेहंदी नहीं लगा सकती. ऐसे में ये हैं कुछ मेहंदी डिजाइन जो आपके वेस्टर्न ऑउटफिट पर भी खूब जचेंगे.
अरेबिक मेहंदी डिजाइन
अरेबिक मेहंदी डिजाइन बीते कुछ सालों से काफी ज्यादा ट्रेंड में है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि यह डिजाइन काफ़ी मुश्किल है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. आप इस डिजाइन को आसानी से कम समय में लगा सकते हैं.
फुल हैंड मेहंदी डिजाइन
अगर आपकी नई नई शादी हुई है तो फुल हैंड मेहंदी डिजाइन आपके लिए सबसे बेस्ट है. ये आपको बिल्कुल नई दुल्हन वाली फील देगा. साथ ही इसमें आप अपने पिया का नाम जरूर छुपायें और उनसे ढूंढने को भी कहें.