Mahashivratri Outfit Ideas: महाशिवरात्रि पर पहनें ये यूनिक डिजाइन के ब्लाउज, आप के लुक पर लगाएंगे चार चांद

Mahashivratri Outfit Ideas: अगर आप इस महाशिवरात्रि पर बेहद ही सुदर दिखना चाहती हैं पर आपको यह नहीं पता कि कौन सा ब्लाउज आप पर सुंदर लगेगा तो ये हैं आप के लिए कुछ ट्रेन्डी ब्लाउज डिजाइन.

By Pushpanjali | March 6, 2024 1:32 PM
an image

Mahashivratri Outfit Ideas: ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां, आज-कल वेस्टर्न कपड़ों से ज्यादा भारतीय कपड़ा पहनना पसंद करती हैं. हालांकि साड़ी हर महिला की सुंदरता को बढ़ा देता है, पर सही ब्लाउज के बिना उसकी सुंदरता अधूरी रह जाती है. ब्लाउज का डिजाइन आपके साड़ी या लहंगे के लुक को यूनिक और फैशनेबल बनाने में मदद करता है. कई बार सही ब्लाउज न होने के कारण आपको मनचाहा लुक नहीं मिल पाता और आपकी खूबसूरती निखर के सामने नहीं आ पाती. ऐसे में अगर आप इस महाशिवरात्रि पर बेहद ही सुदर दिखना चाहती हैं पर आपको यह नहीं पता कि कौन सा ब्लाउज आप पर सुंदर लगेगा. तो ये हैं आप के लिए कुछ ट्रेन्डी ब्लाउज डिजाइन जो आपको एक सुंदर और स्टाइलिश लुक देने में मदद कर सकता है.

वी नेक ब्लाउज

आज-कल वी नेक ब्लाउज बहुत ट्रेंड में है. छोटी गर्दन वाली महिलाओं पर यह डिजाइन बेहद सुंदर लगता है. इस तरह के ब्लाउज का गले का आकार वी शेप में होता है.

हाई नेक ब्लाउज

हाई नेक ब्लाउज आपके गले को ढक कर रखता है. हेवी वर्क वाली साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज बेहद क्लासी लूक देता है.

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन वेस्टर्न के साथ-साथ एथनिक वियर में भी अपनी जगह बना ली है. यह आपको काफी ग्लैमरस और एलिगेंट लूक देता है.

कॉलर नेक ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज में नेक, कॉलर का आकार में होता है. कॉलर नेक ब्लाउज आपको एक मॉडर्न और फैशेनेबल लूक देता है. अगर आप किसी तरह के प्रोफेशनल इवेंट में जाना चाहती हैं तो इसे पहन सकती है.

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज आपके कॉलर बोन और कंधे को सुंदर दिखाने में मदद करता है. इस तरह के डिजाइन ट्रेंड में होने के कारण आप इसे किसी भी पार्टी और ईवेंट्स में पहन सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version