शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला यह फल है यौन शक्ति बढ़ाने में रामबाण, जानें इसके अन्य फायदे

Mahua Benefits: महुआ के फल में कई औषधीय गुण होते हैं. इसमें मौजूद विटामिन-सी, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम जैसे तत्व कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.

By Sameer Oraon | May 4, 2025 5:12 PM
feature

Mahua Benefits, Mahua fal ke Fayde: हमारे आसपास कई ऐसे फल हैं जिसके फायदे के बारे में कई लोग नहीं जानते हैं. ऐसी ही एक फल है जिसे लोग महुआ के नाम से जानते हैं. जी हां यह वही महुआ का फल जिसका इस्तेमाल शराब बनाने में किया जाता है. जानकारी के अभाव में कई लोग इसका सेवन न करने की सलाह देते हैं, लेकिन इस फल के अगिनत फायदे हैं जिसके बारे में लोगों को नहीं पता. विभिन्न राज्यों में इसे अलग अलग नामों से जाना जाता है.

महुआ में फैट, विटामिन-सी जैसे तत्व रहते हैं मौजूद

महुआ के फल में फैट, विटामिन-सी, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, कार्बोहाइड्रेट जैसे तत्व मौजूद रहते हैं. जो कई बीमारियों के लिए रामबाण औषधि है. शराब के अलावा इसका इस्तेमाल तेल बनाने में भी किया जाता है.

Also Read: Parenting Tips: मां-बाप की इन आदतों से सभी के सामने शर्मिंदा हो जाते हैं बच्चे, पैरेंट्स से जीवनभर करते हैं नफरत

चेहरे को मॉइश्चराइज में

महुआ से निकलने वाला तेल चेहरे को मॉइश्चराइज करने में मदद करता, खास गर्मियों के मौसम में जब हमारा चेहरा रूखा सूखा और बेजान हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति इसका इस्तेमाल फायदेमंद रहता है.

यौन शक्ति बढ़ाने में भी करता है मदद

महुआ का फल पुरुषों की यौन शक्ति बढ़ाने में मदद करता है. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. जिन पुरुषों में स्पर्म काउंट या शीघ्रपतन की शिकायत हो वह उबले दूध में इसके फल को छोटे छोटे टुकड़ों में डालकर खा लें. कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा.

गठिया जैसे रोगों के लिए भी है रामबाण दवाई

महुआ के पौधे के बीजों से निकलने वाला तेल से त्वचा रोगों और शरीर के दर्द में मालिश की जाती है. इससे न सिर्फ त्वचा संबंधी बीमारियां दूर होती है बल्कि गठिया, सिरदर्द और बवासीर जैसे रोग भी ठीक होते हैं.

डायर‍िया को ठीक करने में मददगार

महुआ में एंटी-माइक्रोबियल मौजूद होता है, जो आंत से जुड़ी बीमारियों के लिए बेहद रामबाण औषधि है. साथ ही इसके पेड़ की छाल से तैयार किया हुआ काढ़ा डायर‍िया को जड़ से खत्म करने बेहज उपयोगी होता है

Also Read: Patch Up Signs: पार्टनर दे रहा यह 5 संकेत तो समझ लें पैचअप करना चाहता है वह आपसे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version