Banana Chips: बाजार के चिप्स को भूल, घर में बनाएं क्रिस्पी कच्चे केले के चिप्स
Banana Chips: अगर जब भी कुछ हल्का, कुरकुरा और चाय के साथ चटपटा स्नैक्स खाने का मन हो, तो घर में कुछ मिनटों में कच्चे केले का चिप्स जरूर बनाएं. चलिए आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में अच्छे से.
By Priya Gupta | May 16, 2025 4:45 PM
Banana Chips: छोटे बच्चे हों या बड़े-बुजुर्ग अक्सर सफर के दौरान या चाय के साथ कुछ न कुछ स्नैक्स जरूर ढूंढ़ते हैं. आजकल बाजारों में चिप्स के कई वैरायटी मिल जाएंगे. अगर बाहर के पैकेज्ड स्नैक्स का सेवन ज्यादा मात्रा में करते हैं, तो यह लिवर पर बुरा असर डालता है. ऐसे में आप बच्चों की टिफिन हो या सफर में ले जानें के लिए कुछ परफेक्ट स्नैक्स की सोच रहे हैं, तो आपके लिए केले के चिप्स काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. केले का चिप्स बाजारों में मिलने वाले चिप्स से ज्यादा क्रिस्पी, हेल्दी और टेस्टी होता है. ऐसे में आइए आज इस आर्टिकल में केले के चिप्स को बनाने की विधि के बारे में जानते हैं.