Chana Saag ke Parathe: सर्दियों में आसानी से घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी चने के साग के पराठे, जानें रेसिपी
Chana Saag ke Parathe: सर्दियों के दिनों में आपको बाजार में काफी आसानी से चने के साग मिल जाते हैं. आप इस साग का इस्तेमाल कर काफी आसानी से अपने घर पर ही चने के साग के पराठे बना सकती हैं.
By Saurabh Poddar | January 15, 2025 10:01 AM
Chana Saag ke Parathe: हर भारतीय की पसंदीदा और खास है चने, सरसों, पालक और अनेक प्रकार के साग लेकिन क्या आपको पता हैं की चने का साग सर्दियों में मिलने वाला सबसे बेहरतीन साग है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, आयरन,और कार्बोहायड्रेट के प्रॉपर्टीज पाए जाते जिसे हमारे स्वस्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता हैं. साथ ही इससे कई प्रकार के डिश बना सकते है. तो आज हम आपको सर्दियों में मिलने वाले चने साग के पराठे की रेसिपी बताएंगे जो आपको लाजवाब टेस्ट देगा. तो चलिए चने के साग से बनने वाले पराठे को बनाने की आसान विधि जानते हैं.