Make Holi Colors At Home: होली में डबल होगी मस्ती जब आप घर में तैयार करेंगे रंग
Make Holi Colors At Home : इस होली पर रंगों की किट खुद तैयार करें और त्योहार की खुशी को बेमिसाल बनाएं.
By Shinki Singh | February 26, 2025 6:02 PM
Make Holi Colors At Home: होली का त्योहार रंगों,मस्ती और खुशियों से भरपूर होता है लेकिन इस साल होली को और भी खास और सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो आप घर पर ही प्राकृतिक और सुरक्षित रंग तैयार करें. केमिकल वाले रंगों से बचकर आप न केवल अपनी त्वचा को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि इस होली को और भी मजेदार बना सकते हैं. घर पर तैयार किए गए रंग न सिर्फ पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं बल्कि इनसे खेलने से मस्ती भी दोगुनी हो जाती है. तो इस होली पर रंगों की किट खुद तैयार करें और त्योहार की खुशी को बेमिसाल बनाएं.
घर में ऐसे तैयार करें रंग
गुलाबी रंग: गुलाब के फूलों को पानी में उबालकर उनका रंग निकालें और इस रंग को अरारोट में मिलाएं. इस मिश्रण से आप गुलाबी रंग तैयार कर सकते हैं जो स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होता है.
पीला रंग: पीले रंग के लिए गेंदे के फूल और हल्दी का उपयोग करें. गेंदे के फूलों को उबालकर उसका रंग निकालें और फिर उसमें हल्दी मिलाकर अरारोट में मिला लें. यह रंग न केवल प्राकृतिक होता है बल्कि स्किन के लिए भी बेहद सौम्य होता है.
नीला रंग: नीले रंग के लिए नील के फूलों का उपयोग करें. इन फूलों को उबालकर उनका रंग निकालें और चाहें तो अलसी का तेल मिलाकर इस रंग को गहरा बना सकते हैं. यह रंग भी सुरक्षित और सुंदर होता है.
लाल रंग: लाल रंग के लिए आप लाल गुलाब के फूल या बीटरूट का उपयोग कर सकते हैं. बीटरूट को घिसकर उसका पानी निकालें और अरारोट मिलाकर एक बेहतरीन लाल रंग तैयार करें.
हरा रंग : हरा रंग बनाने के लिए हरे पत्ते बेहद प्रभावी हो सकते हैं जिनमें पालक का पत्ता प्रमुख है. आप पालक के पत्तों को उबालकर या उनका जूस निकालकर अरारोट में मिला सकते हैं और फिर इसे सुखा लें. इस प्रक्रिया के बाद आपका हरा रंग तैयार हो जाएगा. इसके अलावा सभी रंगों में ताजगी और खुशबू जोड़ने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें.