Makeup Mistakes: मेकअप लगाते समय कभी न करें ये गलतियां, बिगड़ सकती है आपकी खूबसूरती

Makeup Mistakes: यह बहुत जरूरी है कि आप मेकअप करते समय ऐसी गलतियों से बचें जो आपके मेकअप को खराब और भद्दा बना सकती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वे कौन सी गलतियां हैं जिनसे आपको मेकअप करते समय बचना चाहिए.

By Shubhra Laxmi | April 13, 2025 3:13 PM
feature

Makeup Mistakes: मेकअप करना हर लड़की को बहुत पसंद होता है. यह स्किन टोन को निखारकर उन्हें मनचाहा लुक देता है. फिर चाहे पार्टी लुक हो या कैजुअल आउटिंग, मेकअप दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है. ऐसे में मेकअप जितना खूबसूरत बना सकता है, उतना ही आपके चेहरे को खराब लुक भी दे सकता है. इसलिए बहुत जरूरी है कि आप मेकअप करते समय ऐसी गलतियों से बचें जो आपके मेकअप को खराब और भद्दा बना सकती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वे कौन सी गलतियां हैं जिनसे आपको मेकअप करते समय बचना चाहिए.

प्राइमर स्किप करना

प्राइमर स्किप करना कई बार जल्दबाजी में मेकअप करते समय लड़कियां प्राइमर स्किप कर देती हैं. जिसके कारण उनका मेकअप बेस अच्छे से सेट नहीं हो पाता और मेकअप केकी हो जाता है. इसलिए पार्टी और हेवी मेकअप से पहले हमेशा प्राइमर जरूर लगाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Gold Facial At Home: घर पर करें गोल्ड फेसियल, जानें स्टेप बाय स्टेप और पाएं पारलर जैसा ग्लो

ये भी पढ़ें: Trending Lipstick Shades: हर लड़की के पास जरूर होने चाहिए ये 5 लिपस्टिक शेड्स

स्किन टोन से मैच न करना

स्किन टोन से मैच न करना मेकअप प्रोडक्ट्स को हमेशा अपने स्किन टोन के अनुसार ही सेलेक्ट करना चाहिए. अगर आप फाउंडेशन, कंसीलर या कॉम्पैक्ट पाउडर अपने स्किन टोन से डार्क या बहुत ज्यादा लाइट का इस्तेमाल करते हैं, तो यह फेक और खराब दिखता है.

ब्लश को ज्यादा लगाना

स्किन टोन से मैच न करना मेकअप प्रोडक्ट्स को हमेशा अपने स्किन टोन के अनुसार ही सेलेक्ट करना चाहिए. अगर आप फाउंडेशन, कंसीलर या कॉम्पैक्ट पाउडर अपने स्किन टोन से डार्क या बहुत ज्यादा लाइट का इस्तेमाल करते हैं, तो यह फेक और खराब दिखता है. 

ये भी पढ़ें: Juice For Glowing Skin: शादी से एक हफ्ते पहले इस ड्रिंक को पीएं और पाएं नेचुरल ग्लो

ये भी पढ़ें: Summer Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप को मैट लुक देने और लंबे समय तक टिकाने के लिए जानें ये बेस्ट टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version