लिप्स को करें एक्सफोलिएट
लिप मेकअप की शुरुआत में आप होंठों को एक्स्पोलिएट करें. इसके लिए आप लिप स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्सफोलिएट करने के बाद आप एक अच्छे मॉइश्चराइजर को लगाएं.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: क्लियर और ग्लोइंग स्किन अब पाएं आसान स्टेप्स में, देखने वाला भी हो जाएगा हैरान
लिप्स की ओवरलाइनिंग करें
अगर आपके होंठ पतले हैं तो आप लिप को हल्के मोटे या फुलर पाने के लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल करें. आप लिप्स को थोड़ा सा ओवर लाइन करें. होंठ के लाइन से हल्का सा ऊपर आप लिपलाइनर को लगाएं और लिप्स की एंड से जोड़ दें. इस बात का ध्यान दें की आप ज्यादा बाहर ओवर लाइन नहीं करें नहीं तो ये आपके लुक को बिगाड़ देगा.
सही लिपस्टिक को करें सेलेक्ट
स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक को करें सेलेक्ट. लिप्स को फुलर दिखाने के लिए आप अपने ओवरॉल मेकअप और स्किन टोन के हिसाब से कलर को सेलेक्ट करें. अगर आपने आंखों के मेकअप को बोल्ड रखा है तो आप लिपस्टिक के शेड को लाइट रखें. डार्क शेड की लिपस्टिक अगर आप यूज कर रहे हैं तो आप आंखों के मेकअप को लाइट रखें.
इस स्टेप को करें फॉलो
आप अपर लिप्स के बीच के हिस्से को हाई लाइटर की मदद से हाईलाइट करें. अगर आप ग्लॉसी लिप्स चाहते हैं तो आप लिप ग्लॉस को लिप्स के ऊपर लगाएं.
यह भी पढ़ें: Vat Savitri Saree Ideas: वट सावित्री के लिए बेस्ट साड़ी स्टाइल्स, हर उम्र की महिलाओं के लिए