बिना क्लीनिंग के मेकअप करना
कई महिलाएं बिना चेहरा धोये या स्किन को प्रेप किए बिना ही मेकअप करना शुरू कर देती हैं. इससे स्किन पर मौजूद धूल-मिट्टी और ऑयल मेकअप के नीचे फंस जाते हैं, जिससे पिंपल्स और एलर्जी की समस्या हो सकती है. इसलिए मेकअप से पहले फेसवॉश से चेहरा अच्छी तरह साफ करें. इसके बाद टोनर और मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि मेकअप स्किन पर अच्छे से सेट हो सके.
प्राइमर को नजरअंदाज करना
कई महिलाएं प्राइमर मेकअप को लगाना जरूरी नहीं समझती हैं. जबकि ये मेकअप का नींव होता है. प्राइमर लगाने से स्किन की सतह स्मूद होती है, जिससे फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहता है और मेकअप क्रैक नहीं होता.
Also Read: Name Personality: आपस में खूब लड़ते हैं इन दो नाम अक्षर के लोग, छोटी-छोटी बातों पर हो जाती है बहस
गलत शेड का फाउंडेशन लगाना
गलत तरीके से फाउंडेशन का शेड भी चेहरे को खराब कर देते है. इसलिए जब भी फाउंडेशन खरीदे उसे जॉ लाइन पर टेस्ट करें. कई लोग इसका टेस्ट हाथ की स्किन पर करते हैं, जो सही नहीं है. इसके अलावा अपने स्किन टोन के अनुसार ही शेड लगाएं.
बहुत ज्यादा प्रोडक्ट लगाना
मेकअप हमेशा हल्का और लेयरिंग में करना चाहिए. एक साथ ढेर सारा फाउंडेशन या पाउडर लगाने से चेहरे लुक और खराब हो जाता है. कई महिलाएं अधिक खूबसूरत दिखने के चक्कर में ज्यादा मेकअप लगाती है, जबकि ऐसी करना सही नहीं है.
आंखों के नीचे कंसीलर की मोटी परत लगाना
डार्क सर्कल छुपाने के चक्कर में महिलाएं आंखों के नीचे बहुत सारा कंसीलर लगा देती हैं. जबकि चेहरे पर हमेशा हल्का कंसीलर लगाना चाहिए. इसके बाद स्पंज या ब्रश से अच्छे से ब्लेंड करना चाहिए. जरूरत से ज्यादा लगाने पर झुर्रियां और रेखाएं और अधिक दिखने लगती हैं.
आईब्रोज को ओवरड्रा करना
बहुत ज्यादा डार्क या नकली दिखने वाली आईब्रोज लुक को खराब कर देती हैं. इसलिए आईब्रोज को हल्के हाथों से भरें और नेचुरल शेप दें. ब्राउन या ग्रे शेड का इस्तेमाल करें जो आपके बालों के रंग से मेल खाता हो.
सेटिंग स्प्रे को भूल जाना
कई बार महिलाएं मेकअप के बाद सेटिंग स्प्रे लगाना भूल जाती हैं. इसलिए मेकअप के अंत में सेटिंग स्प्रे जरूर लगाना चाहिए ताकि आपका लुक लंबे समय तक बरकरार रहे.
Also Read: Home Remedies for Acne: 7 दिन में चेहरे के मुंहासों से छुटकारा पाएं, जानिए ये 4 आसान और असरदार देसी उपाय