Makeup Tips: आंखों की खूबसूरती बढ़ाएं घर पर बने काजल से, इन 2 तरीकों से आसानी से करें तैयार
Makeup Tips: आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए सालों से काजल का इस्तेमाल होता आ रहा है. काजल से आंखों की सुंदरता और बढ़ जाती है. अगर आप भी आंखों को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आप घर पर बने काजल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
By Sweta Vaidya | June 8, 2025 3:08 PM
Makeup Tips: चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में आंखों का अहम योगदान है. कहते हैं कि व्यक्ति जुबान से झूठ बोल सकता है मगर आंखें दिल की बातों को बयान कर देती हैं. आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए सालों से काजल का इस्तेमाल होता आ रहा है. आजकल आंखों के मेकअप में कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है. कई बार इन प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. काजल से आंखों की सुंदरता और बढ़ जाती है. अगर आप भी आंखों को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आप घर पर बने काजल का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं घर पर काजल बनाने की विधि के बारे में.
काजल बनाने का पहला तरीका
काजल बनाने का ये तरीका काफी पुराना है. इसके लिए आपको घी और दीया की जरूरत पड़ेगी. काजल बनाने के लिए आप घी का दीपक जलाएं. अब प्लेट के इसके ऊपर उल्टी कर के रख दें. इसे आप किसी बेस के ऊपर रखें. प्लेट के ऊपर जब कालिख अच्छी मात्रा में जम जाएगा और प्लेट जब ठंडा हो जाए तो आप इसे कलेक्ट कर लें. अब इसमें आप घी या नारियल के तेल को मिला लें. इसको मिक्स करें. इस तरह से आपका होममेड काजल तैयार है.
काजल बनाने के लिए आप बादाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. काजल को बनाने के लिए आप घी का दीपक जलाएं. अब एक चिमटे, तार की मदद से दीपक की लौ के ऊपर रखें. बादाम जलना शुरू होगा नीचे में पकाएं रखें और कालिख को इकट्ठा कर लें. जब कालिख की मोटी लयर बन जाए तो आप दीया को हटा दें और इसे स्क्रैप के लें. कुछ बूंद नारियल के तेल को मिक्स कर लें. आपका काजल तैयार है.