Recipes of Makhana: घर आ रहे हैं मेहमान? सर्व करें ये अलग और हेल्दी डिश मखाना कस्टर्ड और मखाने का रायता
Recipes of Makhana: मेहमानों के लिए लंच में पेश करें स्वादिष्ट मखाना कस्टर्ड (Makhana Custard) और मखाना रायता (Makhana Custard) और मखाने का रायता (Makhana Raita). ये हेल्दी और टेस्टी डिशेज आपके मेहमानों को जरूर पसंद आएंगी.
By Pratishtha Pawar | February 3, 2025 11:33 AM
Recipes of Makhana: अगर घर में मेहमान आने वाले हैं और आप लंच के साथ कुछ अलग और हेल्दी डिश सर्व करना चाहते हैं, तो मखाने से बनी दो शानदार रेसिपी—मखाना कस्टर्ड (Makhana Custard) और मखाने का रायता (Makhana Raita)ट्राई करें. ये दोनों डिशेज न सिर्फ स्वादिष्ट होती हैं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं. खासतौर पर गर्मी के मौसम में ठंडा-ठंडा रायता खाने से ताजगी मिलती है, जबकि मखाना कस्टर्ड मिठास का परफेक्ट टच देता है. आइए जानते हैं इनकी आसान रेसिपी.
Makhana Raita Recipes: मखाने का रायता रेसिपी
सामग्री:
1 कप मखाने
2 कप दही
½ कप अनार के दाने
1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
½ छोटा चम्मच काला नमक
½ छोटा चम्मच सफेद नमक
1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
1 बड़ा चम्मच धनिया पत्ती (बारीक कटी हुई)
1 छोटा चम्मच शहद (स्वाद अनुसार)
बनाने की विधि:
सबसे पहले एक पैन में मखानों को बिना तेल या घी के 5-7 मिनट तक हल्का भून लें, जब तक वे कुरकुरे न हो जाएं.
अब एक बड़े बर्तन में दही लें और उसे अच्छी तरह फेंट लें ताकि वह एकदम स्मूद हो जाए.
इसमें भुने हुए मखाने डालें और अच्छे से मिक्स करें.
अब इसमें काला नमक, सफेद नमक, जीरा पाउडर, कटी हुई हरी मिर्च और अनार के दाने डालें.
इसे 15-20 मिनट के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
परोसने से पहले धनिया पत्ती डालें और ठंडा-ठंडा रायता सर्व करें.