Makhana Kheer Recipe: नवरात्रि के व्रत में बनाएं मखाना खीर, जानिए क्या है आसान तरीका
Makhana Kheer Recipe: अगर आप भी इस साल नवरात्रि का व्रत करने वाली हैं और व्रत के दौरान खाने के लिए किसी फलाहारी रेसिपी की तलाश कर रही हैं, तो इस लेख में आपको फलाहारी मखाने की खीर की आसान रेसिपी बतलाई जा रही है.
By Tanvi | September 23, 2024 12:44 PM
Makhana Kheer Recipe: इस साल नवरात्रि का त्योहार 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. नवरात्रि के त्योहार में माता रानी के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी और कई लोग इस पूजा के दौरान व्रत भी रखेंगे. व्रत के दौरान क्या खाया जाए, यह सोचना कठिन होता है, क्योंकि फलाहारी खाने के कुछ ही विकल्प लोगों के पास मौजूद होते हैं. व्रत के दौरान लोगों को कुछ अच्छा खाने की भी इच्छा होती है, लेकिन फलाहारी खाने का अच्छा विकल्प खोज पाना उनके लिए आसान नहीं होता है. अगर आप भी इस साल नवरात्रि का व्रत करने वाली हैं और व्रत के दौरान खाने के लिए किसी फलाहारी रेसिपी की तलाश कर रही हैं, तो इस लेख में आपको फलाहारी मखाने की खीर की आसान रेसिपी बतलाई जा रही है.