Malai Pyaaz Sabzi Recipe: खाना हो लाजवाब तो बनाएं मलाई प्याज की सुपर टेस्टी और आसान सब्जी

Malai Pyaaz Sabzi Recipe: आइए देखते हैं स्वाद से भरपूर मलाई प्याज की सब्जी बनाने की आसान रेसिपी.

By Shubhra Laxmi | July 7, 2025 11:15 AM
an image

Malai Pyaj Sabji Recipe: जब खाना बनाना हो आसान और स्वाद में लाजवाब, तो मलाई प्याज की सब्जी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इस रेसिपी में प्याज और मलाई का मेल आपको तुरंत पसंद आ जाएगा. घर में हर कोई इसे प्यार करेगा क्योंकि यह स्वाद में रेस्टोरेंट जैसा और बनाने में बहुत सरल है. जब मन हो कुछ जल्दी और टेस्टी खाने का, आप आसानी से बना सकते हैं. तो आइए देखते हैं स्वाद से भरपूर मलाई प्याज की सब्जी बनाने की आसान रेसिपी.

सामग्री

  • तेल – 2 टेबल स्पून
  • जीरा – 1 टीस्पून
  • कलौंजी – ½ टीस्पून
  • दालचीनी – 1 इंच टुकड़ा
  • तेज पत्ता – 1
  • अदरक (कद्दूकस किया हुआ) – 1 इंच
  • लहसुन (कटा हुआ) – 5 कलियां
  • हरी मिर्च (कटी हुई) – 2
  • प्याज (पतले कटे हुए) – 2
  • हल्दी पाउडर – ½ टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
  • धनिया पाउडर – 1 टीस्पून
  • जीरा पाउडर – ½ टीस्पून
  • नमक – ½ टीस्पून (या स्वादानुसार)
  • मलाई / क्रीम – ½ कप
  • पानी – 1 कप
  • अमचूर पाउडर – ½ टीस्पून
  • गरम मसाला – ½ टीस्पून
  • कसूरी मेथी (मसलकर) – 2 टेबल स्पून
  • हरा धनिया (कटा हुआ) – 2 टेबल स्पून

विधि

मसालों का तड़का लगाएं: सबसे पहले एक कड़ाही में तेल गरम करें. जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा, कलौंजी, दालचीनी और तेज पत्ता डालें. मसाले चटकने लगें तो समझ लीजिए कि तड़का तैयार है.

अदरक, लहसुन और मिर्च डालें: अब उसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक, बारीक कटा हुआ लहसुन और हरी मिर्च डालें. इन्हें 1 से 2 मिनट तक चलाते हुए भूनें ताकि इनका कच्चापन निकल जाए.

प्याज को भूनें: अब इसमें पतले कटे हुए प्याज़ डालें और 3 से 4 मिनट तक भूनें. जब प्याज़ हल्के गुलाबी और नरम हो जाएं तो अगला स्टेप शुरू करें.

सूखे मसाले डालें: अब गैस को धीमा करें और इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और नमक डालें. इन मसालों को अच्छे से मिलाकर 2 मिनट तक भूनें ताकि इनसे खुशबू आने लगे.

मलाई मिलाएं: अब इसमें मलाई डालें और इसे अच्छे से चलाएं. जब तक तेल अलग न दिखने लगे तब तक इसे पकाते रहें.

ग्रेवी तैयार करें: अब इसमें थोड़ा पानी डालें और सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिला लें. इसे कुछ मिनट तक पकाएं ताकि ग्रेवी गाढ़ी और मलाईदार बन जाए.

आखिर में मसाले डालें: अब इसमें अमचूर पाउडर, गरम मसाला, कसूरी मेथी और कटा हुआ हरा धनिया डालें. इन सभी चीज़ों को अच्छे से मिलाएं और गैस बंद कर दें.

ये भी पढ़ें: Potato Sticks Recipe: शाम के नाश्ते में झटपट बनाएं आलू स्टिक्स, बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको आएंगी पसंद

ये भी पढ़ें: Bread Balls Recipe: क्रिस्पी और टेस्टी आलू ब्रेड बॉल्स, घर पर आसान और झटपट बनाने की रेसिपी

ये भी पढ़ें: Tawa Paneer Recipe: मसालेदार तवा पनीर घर पर बनाएं, स्वाद ऐसा कि सब उंगलियां चाटते रह जाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version