Malaidar Kulfi Recipe: चिलचिलाती गर्मी को कहें बाय-बाय, घर पर आसानी से बनाएं टेस्टी मलाईदार कुल्फी
Malaidar Kulfi Recipe: आज हम आपको इस आर्टिकल में मलाईदार कुल्फी बनाने के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने घर में आसानी से बना सकते हैं. ये खाने में बहुत ज्यादा टेस्टी और मजेदार लगती हैं. इसके अलावा, ये गर्मी में आपको और आपके परिवार को ठंडक और ताजगी का अहसास देगा.
By Priya Gupta | April 27, 2025 2:25 PM
Malaidar Kulfi Recipe: गर्मियों का मौसम आते हैं ठंडा खाने को मन करने लगता है और जब इसी मौसम में कुल्फी मिल जाए तो गर्मी को टाटा बाय कहना और भी ज्यादा अच्छा हो जाता है. कुल्फी का नाम सुनते ही मन में मीठे और ठंडे स्वाद का ख्याल आने लगता है, जो दिल को ठंडक और सुकून देता है. ऐसे में अगर आपको चिलचिलाती धूप से राहत पाना चाहते हैं, तो घर में आसानी से मलाईदार कुल्फी बना सकते हैं. घर पर इसे बनाना भी बहुत आसान है और ये आपके परिवार को जरूर पसंद आएगा. इसे बनाने के लिए आपको कुछ खास सामग्री और थोड़ी सी मेहनत की जरूरत होती हैं, जो खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट और लाजवाब होता हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में कैसे घर पर बनाएं मलाईदार कुल्फी.
मलाईदार कुल्फी बनाने की सामग्री
दूध- 1 लीटर (फुल क्रीम)
कंडेंस्ड मिल्क- आधा कप
चीनी- स्वादानुसार
इलायची पाउडर- आधा चम्मच
ड्राई फ्रूट्स- बादाम, पिस्ता और किशमिश ( बारीक कटे हुए)